महिलाओं को तीन माह के लिए गर्भधारण से मिलेगी मुक्ति : भारत सरकार के परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत अभी उपलब्ध बास्केट ऑफ च्वाइस का विस्तार करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नए गर्भ निरोधक की सेवा की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए सिविल सर्जन डा अशोक कुमार ने कहा कि नया गर्भ निरोधक अंतरा सबकुटेनियस एक आधुनिक और सुरक्षित अस्थाई गर्भनिरोधक साधन है. जिसे लगाना बहुत ही आसान है और इसे लेने में लाभार्थी को कोई तकलीफ भी नहीं होती. अंतरा सबकुटेनियस के लगने से अगले 3 माह के लिए गर्भधारण से मुक्ति और वह भी बहुत ही सरल तरीके से होता है. यह गर्भ निरोधक स्तनपान के दौरान भी महिलाओं के लिए सुरक्षित है. यह एक हार्मोनल गर्भ निरोधक इंजेक्शन है. इसका एक डोज 03 महीने तक अनचाहे गर्भ से सुरक्षा प्रदान करता है. इसे त्वचा में दिया जाता है. इस सुई को बंद करने के बाद पुनः गर्भधारण आसानी से संभव है.
संबंधित खबर
और खबरें