अंतरा सबकुटेनियस के लगने से अगले तीन माह के लिए अनचाहे गर्भधारण से मिलेगी मुक्ति : सिविल सर्जन

सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में जिले के चिन्हित प्रखंडों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों को नये गर्भनिरोधक अंतरा सबकुटेनियस पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

By AMLESH PRASAD | July 21, 2025 10:29 PM
an image

महिलाओं को तीन माह के लिए गर्भधारण से मिलेगी मुक्ति : भारत सरकार के परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत अभी उपलब्ध बास्केट ऑफ च्वाइस का विस्तार करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नए गर्भ निरोधक की सेवा की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए सिविल सर्जन डा अशोक कुमार ने कहा कि नया गर्भ निरोधक अंतरा सबकुटेनियस एक आधुनिक और सुरक्षित अस्थाई गर्भनिरोधक साधन है. जिसे लगाना बहुत ही आसान है और इसे लेने में लाभार्थी को कोई तकलीफ भी नहीं होती. अंतरा सबकुटेनियस के लगने से अगले 3 माह के लिए गर्भधारण से मुक्ति और वह भी बहुत ही सरल तरीके से होता है. यह गर्भ निरोधक स्तनपान के दौरान भी महिलाओं के लिए सुरक्षित है. यह एक हार्मोनल गर्भ निरोधक इंजेक्शन है. इसका एक डोज 03 महीने तक अनचाहे गर्भ से सुरक्षा प्रदान करता है. इसे त्वचा में दिया जाता है. इस सुई को बंद करने के बाद पुनः गर्भधारण आसानी से संभव है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version