निपनियां गांव में रंग उमंग कार्यशाला का हुआ भव्य समापन समारोह

अपनी लोक संस्कृति की लुप्त हो रही अनमोल विरासतों को सीखने सहेजने के संकल्प के साथ रंग-उमंग कार्यशाला संपन्न हुआ.

By AMLESH PRASAD | June 16, 2025 10:28 PM
an image

बरौनी. अपनी लोक संस्कृति की लुप्त हो रही अनमोल विरासतों को सीखने सहेजने के संकल्प के साथ रंग-उमंग कार्यशाला संपन्न हुआ. एक साथ तीन मंजिले मंच पर अलग-अलग गीतों पर नृत्य करते 50 से अधिक बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. मुक्ताकाश मंच पर एक लय-ताल में थिरकत बच्चों की प्रस्तुति से देर शाम तक लोग थिरकते रहे. मौका था आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा केजीएम ड्रीम्स स्कूल निपनियां में आयोजित शंभू साह स्मृति ग्रीष्मकालीन रंग-उमंग कार्यशाला का. खुले आकाश और उमस भरी गर्मी के बीच गीत, नृत्य, नाटक और फाइन आर्ट्स की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया. सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में 127 से अधिक स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. निपनियां में पहली बार नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति देखते बन रही थी. झिझिया, झूमर, गोधना, जतसार जैसे गीत- नृत्य पर प्रस्तुत करती प्रतिभागी अनुप्रिया, संस्कृति, स्नेहा, मुस्कान, रूही प्रिया, आंचल, रौशनी, सिमरन, स्वीटी, सुप्रिया, जयश्री, तनुश्री, सुगम, संध्या राज, अंजली, आरुषि, पूनम, प्रियांशी, स्मृति, अर्पिता ने लोगों का दिल जीत लिया. जबकि ओडिसी नृत्य मंगलाचरण में बच्चों ने अपने ताल और आंगिक संचालन से लोगों पर अपनी अमिट छाप छोड़ दी. वहीं कार्यक्रम के केंद्र में रहे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति छोटी सी प्यारी सी, नन्ही सी आई कोई परी, बम बम भोले मस्ती में डोले में रूही, अनुभव, सृष्टि सहित अन्य बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. जबकि नाटक में मोबाइल और फास्टफूड को लेकर बच्चों पर हो रहे प्रभाव को सुंदर रूप से दिखाया गया. खासकर के नाटक में राहुल कुमार, रोहन कुमार, अर्णव, रविरंजन कुमार ने शानदार अभिनय किया. वहीं ललित कला में सुभांगी, अंकुश की कलाकृतियां सबके मन को भाती रही. जबकि गीत- संगीत में अभिलाषा, आरुषि वर्मा, भारती, सृष्टिबाला ने अपनी गायिकी से दिल जीत लिया. खासकर के मानव ने शास्त्रीय गायन में अपने पिता मिथिलेश कुमार के साथ पर संगत करते हुए खूब ताली बटोरी. इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन समाजिक वैज्ञानिक एसएन आजाद, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, डॉ हेमंत कुमार, प्रो जेपी शर्मा, नगर परिषद बीहट के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, रंगकर्मी सारिका एवं बच्चों की पाठशाला के रौशन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. अतिथियों का स्वागत सचिव गणेश कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद कुमार गौतम एवं कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ कुन्दन कुमार द्वारा किया गया. वहीं इस अवसर पर नृत्य प्रशिक्षक नरेश कुमार, साक्षी कुमारी, अंकित कुमार, अनिमेष, रोहित, राधे कुमार, संगीत के आनन्द, बलिराम, सन्तोष, बबलू, गुड्डू, मनीष, नाटक में रवि वर्मा, अंकित राज, विश्वजीत और फाइन आर्ट के मनीष कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य कलाकारों का सम्मान किया गया. मौके पर शिवजी आर्य, विकास कुमार, साइकिल पे सन्डे के अंशु कुमार, सुजीत कुमार, शुभम, गोविंद, राम गोविंद, कुणाल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version