साहेबपुरकमाल. बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की शाम करीब सात बजे संदलपुर गांव के वार्ड 4 की वार्ड सदस्य शकुंतला देवी के 25 वर्षीय पुत्र सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार साव उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर लिया. इस क्रम में अपराधियों दहशत फैलाने के लिए कई राउंड गोली फायरिंग भी की, जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है. अपहरण की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर परिजन और आस पास के लोगों से पूछताछ के बाद अपहृत की सकुशल बरामदगी को लेकर घटना स्थल से लेकर दियारा क्षेत्र के सभी संभावित ठिकानों पर रात भर छापेमारी अभियान चलाया, फिर भी अपहृत का कोई सुराग नहीं मिल सका. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनीष कुमार ने कई थानों की पुलिस और डीएसपी के साथ रविवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया और अपराधी के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया. इस क्रम में कई घंटों तक एसपी थाना में डटे रहे और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. परिजन एवं स्थानीय लोगों के अनुसार संदलपुर मनरेगा भवन से फुलमलिक की ओर जाने वाली सड़क पर शनिवार की शाम संदलपुर वार्ड 4 में महर्षि मेंहीं शाही संतमत सत्संग आश्रम संदलपुर के समीप ताड़ी की दुकान पर फुलमलिक गांव के गौरव कुमार और ताड़ी दुकानदार के बीच झगड़ा हो रहा था. उसी जगह सीएसपी में मौजूद राकेश उर्फ विकास कुमार झगड़ा होते देख वहां पहुंचकर बीच-बचाव करने लगा और इसी बीच गौरव ने अपने साथी ज्ञान टोल निवासी सरपंच पति डब्लू यादव को फोन कर बुला लिया. चार-पांच साथी के साथ पहुंचे डब्लू यादव के साथ मिलकर गौरव ने राकेश की पिटाई करते हुए कब्जे में ले लिया और उसे साथ लेकर चला गया. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड गोली फायरिंग भी की. गोली की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गया और डर से किसी ने विरोध नहीं किया. इस घटना के बाद लोगों ने पहले 112 और फिर थाना प्रभारी को फोन कर जानकारी दिया. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस ने पूछताछ कर अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया और रातभर अपराधी की तलाश में खाक छानते रहा फिर भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा. घटना के बाद परिजनों ने राकेश की हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस रविवार को भी अपराधी की तलाश जारी रखा. एसपी के निर्देश पर खोजी कुत्ता को भी मंगवाया गया परन्तु उससे भी कोई लाभ नहीं हुआ. अपहृत इंद्रदेव साव का पुत्र राकेश कुमार साव उर्फ विकास कुमार जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का प्रखंड अध्यक्ष है. जिस कारण उसे दो माह पूर्व नव गठित प्रखंड बीस सूत्री कमिटी का सदस्य मनोनीत किया गया. विकास की मां शकुंतला देवी वार्ड संख्या चार का वार्ड सदस्य है, इसलिए राकेश जनता के बीच रहकर उसकी समस्या का समाधान करता है. चूंकि शनिवार की शाम उसी के वार्ड क्षेत्र में झगड़ा हुआ था तो उसमें हस्तेक्षप किया, जो उसे मंहगा पड़ गया. अपहरण की घटना से परिवार में मातम छाया है. परिवार सहित पूरे गांव और क्षेत्र के लोग राकेश की सकुशल बरामदगी की आस लगाए है.
संबंधित खबर
और खबरें