बलिया में भारी बारिश से जलजमाव, आवागमन में परेशानी

प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में लागातार हुई मुसलाधार बारिश से शहर से लेकर गांव तक जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी.

By MANISH KUMAR | July 29, 2025 9:28 PM
an image

बलिया. प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में लगातार हुई मुसलाधार बारिश से शहर से लेकर गांव तक जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. मॉनसून की इस बारिश से हुये जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी. बारिश से बलिया प्रखंड मैदान पूरी तरह जलमग्न हो गया, जहां पूरे मैदान में दो फीट से अधिक पानी जमा हो गये. वहीं नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में भी जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी बारिश के कारण कई मुख्य सड़कें तालाब बन गयी. जिसमें भगतपुर, मनसेरपुर, साहपुर, शिवनगर सहित कई ग्रामीण सडकें शामिल हैं. जिस सडक से लोगों को आने जाने में काफी फजीहत झेलनी पर रही है. भगतपुर के ग्रामीण सह कांग्रेस नेता राकेश सिंह, प्रदीप राय, दीपक कुमार, मनसेरपुर के सरपंच राजीव रंजन कुमार, राज सिंह ने बताया कि बीते दो साल पहले बनी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से करीब करोडो रूपये की लागत से सडक बनी थी जो सडक जगह जगह टूट चुकी है. साथ ही भगतपुर सामुदायिक भवन के समीप सडक गहरी रहने एवं जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से मुख्य सडक पर दो फीट से अधिक जलजमाव हो चुका है. जिस सडक से भगतपुर, मनसेरपुर, पहाडपुर, परमानंदपुर, ताजपुर सहित दर्जनों गांवों के लोग आवाजाही करते हैं. सडक पर जलजमाव के कारण स्कूल एवं ट्वीशन पढने जाने वाले छात्र-छात्राओं के अलावे आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version