Begusarai News: शादी के 3 दिन बाद लवर को भाई बताकर ससुराल बुलाया, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए, पति ने लिया बड़ा फैसला

Begusarai News: विश्वजीत पासवान की शादी 16 अप्रैल को पूरे धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज के साथ बड़ी बलिया निवासी प्रकाश पासवान की बेटी कल्पना कुमारी से हुई थी. लेकिन कल्पना इस शादी से खुश नहीं थी और वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी.

By Paritosh Shahi | April 20, 2025 4:47 PM
an image

Begusarai News, विपिन कुमार मिश्र: बेगूसराय के तेयाय क्षेत्र के दादपुर गांव में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जहां की शादी के बाद ससुराल आई दुल्हन अपने प्रेमी को बुलाकर ससुराल वाले के सामने रिश्ते का भाई बता दिया. खुलासा होने के बाद काफी समझाने पर भी नहीं मानी तथा वह पति को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई. पति भी अब दुल्हन के साथ रहने को तैयार नहीं है.

काफी समझा बुझाकर प्रेमी को बुलाया

17 अप्रैल को विदाई में उसके साथ भाई भी आया था, लेकिन 18 अप्रैल की सुबह वो चला गया. कल्पना के ससुराल आ जाने से उसका प्रेमी नीतीश परेशान रहने लगा. शादी के अगले दिन ही चुपके से जब दोनों में बात हुई तो कल्पना ने अपने प्रेमी नीतीश को ससुराल आने का ऑफर दे दिया. यह भी समझा दिया था कि जब मेरे ससुराल आओ तो कहना कि हम मौसेरे भाई हैं. यह ऑफर मिलते ही शुक्रवार की शाम नीतीश अपनी प्रेमिका के ससुराल दादपुर पहुंच गया.

ससुरालवालों ने किया आवभगत

दरवाजे पर परिजन बैठे हुए थे तो उसने अपने आप को दुल्हन का भाई बताया. घर के लोगों ने दुल्हन कल्पना को जानकारी दी कि भाई आया है तो वह भी खुश हो गई, क्योंकि प्रेमी भाई बनाकर उसके यहां पहुंच चुका था. ससुराल वालों ने भाई की खूब आवभगत किया और थोड़ी देर बाद दुल्हन के कमरे में पहुंचा दिया.

लोगों को लगा की नई-नई दुल्हन जब ससुराल आती है तो वह अपने मायके वालों से बात करना चाहती है. सुख-दुख बांटना चाहती है, नई जगह रहती है तो बहुत कुछ कहना होता है. यही सोचकर लोगों ने कथित भाई और दुल्हन को रूम में बात करने के लिए छोड़ दिया. इसी बीच विश्वजीत को पता चला की साला आया है तो वह अपने कमरे में पहुंचा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पति का होश उड़ गया

विश्वजीत जैसे ही कमरे में पहुंचा तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि कमरे का दृश्य भाई-बहन के रिश्ते वाला नहीं था. दोनों एक-दूसरे के साथ अश्लील हरकत करने में मशगूल थे. यह देखते ही विश्वजीत का होश उड़ गया, उसने उसने अपने ससुर को फोन करके पूछा तो वहां से कहा गया कि नीतीश नाम का मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है, उसे पकड़ कर रखिए.

शुरू हो गया हाई वोल्टेज ड्रामा

शनिवार को लड़की के भाई और परिजन दादपुर पहुंचे. इसके बाद तो जिस घर में शादी की चहल-पहल थी, वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. प्रेमी नीतीश से जब पूछताछ शुरू हुई कि तुम किस तरह के रिश्ते के भाई लगते हो कि ऐसा कर रहे थे तो, वह इधर-उधर की बातें करने लगा. वहीं, दुल्हन कल्पना को बिठाकर पूछताछ शुरू हुई तो उसने कहा कि मैं नीतीश से लंबे समय से प्रेम करती हूं. उसी के साथ रहना चाहती हूं, हमने ही उसे बुलाया था. यह शादी मेरी मर्जी से नहीं हुई थी, मुझे इस घर में नहीं रहना अपने प्रेमी के साथ रहूंगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 5 जिलों में 21 अप्रैल तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मानने को तैयार नहीं लड़की

काफी समझाने पर भी जब दुल्हन प्रेमी को छोड़ने पर तैयार नहीं हुई तो उसके पिता और भाई को बुलाया गया. उन लोगों ने भी नवविवाहिता को खूब समझाया. लेकिन उसके मन मिजाज पर प्रेम का ऐसा प्रभाव था कि कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई. थक-हारकर गांव समाज के लोग जुटे लेकिन प्रेमी प्रेमिका कुछ भी सुनने समझने को तैयार नहीं हुई तो इसकी सूचना थाने को दी गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को लेकर थाने गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version