जमीन दान देने के चार दशक बाद वभनगामा में बना अस्पताल

प्रखंड की महेशवारा पंचायत के वभनगामा में चार दशक बाद अस्पताल बनने से लोगों में हर्ष है.

By MANISH KUMAR | July 18, 2025 9:55 PM
feature

नावकोठी. प्रखंड की महेशवारा पंचायत के वभनगामा में चार दशक बाद अस्पताल बनने से लोगों में हर्ष है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में ग्रामीणों के सहयोग से आंदोलन किया गया था. अस्पताल नहीं तो वोट नहीं.फलस्वरूप लंबे संघर्ष के बाद बभनगामा में उपस्वास्थ केंद्र का निर्माण हुआ है. पटना विश्ववघालय के पूर्व छात्रसंघ महासचिव बिपुल कुमार ने बताया वर्ष 2020 कोरोना व बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गावं के युवा महिला व बुजुर्ग को एकसाथ कर अस्पताल निर्माण को लेकर आंदोलन हुआ था.अस्पताल नही तो वोट नही का नारा दिया था.उस समय ग्रामिणों ने जनप्रतिनिधियों का चुनाव में विरोध किया था. बिपुल ने बताया उसी एकता का परिणाम है कि वभनगामा में अस्पताल संचालित हो पाया है. इसके निर्माण से गावं के आस पास के लोग भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों के साथ सीएचओ विक्रांत कुमार से मुलाकात कर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी ली. अस्पताल संचालन में यथा संभव सहयोग का भरोसा दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version