मांगों को लेकर दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे आवासकर्मी

राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ राज्य कमेटी के निर्णय अनुसार दो दिवसीय सामूहिक अवकाश के दूसरे दिन राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ जिला शाखा बेगूसराय अंतर्गत जिले के सभी आवास कर्मी अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहे.

By MANISH KUMAR | June 13, 2025 9:53 PM
feature

बेगूसराय. राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ राज्य कमेटी के निर्णय अनुसार दो दिवसीय सामूहिक अवकाश के दूसरे दिन राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ जिला शाखा बेगूसराय अंतर्गत जिले के सभी आवास कर्मी अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहे. सैकड़ों की संख्या में आवास कर्मी समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर सबेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक धरना दिया. धरना सभा की अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने किया. धरना सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री सिकंदर कुमार ने 16 सूत्री मांगों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए अन्य सरकारी कर्मी की तरह आवास कर्मियों की सेवा नियमित करने, क्षेत्र भ्रमण के दौरान यात्रा भत्ता, मोबाइल मुहैया कराने, रीचार्ज भत्ता देने, उच्च स्तरीय कमेटी के निर्णय को लागू करने, सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सेवा नियमावली का गठन एवं निर्धारण,अनुकंपा का लाभ सहित राज्य स्तरीय अन्य मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने की मांग बिहार सरकार से किया. साथ ही स्थानीय स्तर पर जिला पदाधिकारी से 4-5 वर्षो से पदस्थापित अल्प मानदेय भोगी आवास कर्मियों को गृह प्रखंड के नजदीक के प्रखंड में पदस्थापित करने, माह के अंतिम तिथि को मानदेय का भुगतान करने, नियमानुसार 10 बजे से 5 बजे तक कार्य लेने, वरीय पदाधिकारी द्वारा आवास कर्मियों के साथ सम्मान जनक व्यवहार करने, अकारण हटाए गए आवास कर्मियों की सेवा पुनः बहाल करने एवं अन्य बिन्दुओं के समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यदि यथाशीघ्र हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो राज्य कमिटी बैठक कर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार एवं आंदोलन को तेज किया जाएगा. प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी में इनके मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि आवास के निर्माण में इनका महत्वपूर्ण भूमिका है फिर भी 12-13 बर्षों से कार्यरत आवास कर्मी मात्र 12-13 हजार मानदेय पर बदतर जिंदगी जीने को विवश हैं. इन्होंने कहा कि इन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर्मियों को सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी से भी कम वेतन दिया जाता है जो सरासर अन्याय है. इन्होंने आवास कर्मियों सहित ठेका, मानदेय, आउट सोर्सिंग पर बहाल कर्मियों की सेवा अन्य नियमित कर्मचारियों के तरह स्थाई एवं नियमित करने, तब तक न्यूनतम 26000 मासिक भुगतान करने, ससमय मानदेय भुगतान करने, बेवजह तंग तबाह करने पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने उपस्थित कर्मियों से आह्वान किया कि आप पूरी एकजुटता के साथ आंदोलन को तेज करे महासंघ आपके हर आंदोलन में सक्रिय भूमिका अदा करेगा. प्रदर्शन सभा को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, उपाध्यक्ष शंकर मोची, संघ के जिला मंत्री सिकंदर कुमार, गौतम कुमार चंचल कुमार राहुल कुमार सुमित कुमार अमन कुमार संजीत कुमार दीपक कुमार पंकज कुमार सुमन सौरभ नवीन देव, राजकुमार , अभिषेक कुमार,आलोक कुमार, सुनील कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार, मोहम्मद नैयर, सहित दर्जनों नेता एवं कर्मियों ने एक स्वर से सभी आवास कर्मी को नियमित करने की मांग की. संघ का 7 सदस्यीय शिष्ट मंडल राज्य स्तरीय एवं स्थानीय मांगों से संबंधित संलेख जिला पदाधिकारी को सौपा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version