सिमरिया में गंगा जल भरने के लिए कांवरियों का उमड़ा सैलाब

सावन माह की तीसरी सोमवारी को सिमरिया गंगा घाट पर कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मिनी देवघर के रूप में प्रसिद्ध गढपुरा के हरिगिरिधाम स्थित मंदिर में जलाभिषेक करने के लिये सिमरिया गंगा घाट पर रविवार को हजारों की संख्या में कांवरियों ने जल भरा.

By MANISH KUMAR | July 27, 2025 9:16 PM
an image

बीहट. सावन माह की तीसरी सोमवारी को सिमरिया गंगा घाट पर कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मिनी देवघर के रूप में प्रसिद्ध गढपुरा के हरिगिरिधाम स्थित मंदिर में जलाभिषेक करने के लिये सिमरिया गंगा घाट पर रविवार को हजारों की संख्या में कांवरियों ने जल भरा. इनमें बड़ी संख्या में डाक बमों के अलावा महिलायें व बच्चे भी शामिल थे.रविवार की दोपहर बाद शिवभक्तों के रवाना होने का सिलसिला देर शाम तक लगातार जारी रहा.पैदल यात्रा करने वाले बमों के अलावा साइकिल और मोटर साइकिल सवार बमों की अच्छी-खासी संख्या सिमरिया से गंगा जल लेकर गंतव्य की ओर रवाना हुए. इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.सिमरिया धाम केसरियामय हो गया और लोग श्रद्धा व भक्ति में सराबोर होकर बोलबम के जयकारे के साथ जल लेकर हरिगिरि धाम के लिये प्रस्थान किया.

एफसीआइ केबिन से रतन चौक तक वाहनों की लंबी लाइन

एफसीआइ रेलवे केबिन के समीप ट्रैफिक के लिए वन वे व्यवस्था रहने के कारण वाहन जाम में फंस गये. छोटी-बड़ी सभी प्रकार के वाहन काफी देर तक जाम की वजह से रेंगते रहे. जाम के कारण केबिन से लेकर बीहट रतन चौक तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही.इस दौरान पैदल चल रहे श्रद्धालुओं के हुजूम की सुरक्षा भगवान भरोसे दिखी. इधर, स्वयंसेवी संगठन के साथ ग्रामीण पूरी उत्साह व श्रद्धा के साथ कांवरियों की सेवा में लगे रहे. सेवा भाव से जुड़े लोगों द्वारा थर्मल, चकिया, मल्हीपुर, बीहट, जीरोमाइल सहित अन्य जगहों पर फल, शर्बत, नीबू-पानी, चाय की व्यवस्था की गयी थी. कही-कहीं श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिये जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.

हरिगिरि धाम मंदिर कांवरियों की मनोकामना पूर्ण होने का केंद्र बिंदु बना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version