बीहट. सावन माह की तीसरी सोमवारी को सिमरिया गंगा घाट पर कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मिनी देवघर के रूप में प्रसिद्ध गढपुरा के हरिगिरिधाम स्थित मंदिर में जलाभिषेक करने के लिये सिमरिया गंगा घाट पर रविवार को हजारों की संख्या में कांवरियों ने जल भरा. इनमें बड़ी संख्या में डाक बमों के अलावा महिलायें व बच्चे भी शामिल थे.रविवार की दोपहर बाद शिवभक्तों के रवाना होने का सिलसिला देर शाम तक लगातार जारी रहा.पैदल यात्रा करने वाले बमों के अलावा साइकिल और मोटर साइकिल सवार बमों की अच्छी-खासी संख्या सिमरिया से गंगा जल लेकर गंतव्य की ओर रवाना हुए. इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.सिमरिया धाम केसरियामय हो गया और लोग श्रद्धा व भक्ति में सराबोर होकर बोलबम के जयकारे के साथ जल लेकर हरिगिरि धाम के लिये प्रस्थान किया.
एफसीआइ केबिन से रतन चौक तक वाहनों की लंबी लाइन
संबंधित खबर
और खबरें