बिजली विभाग की लापरवाही से मानव बल की मौत, घंटों एसएच 55 जाम

बिजली विभाग की लापरवाही से काम के दौरान एक बिजली विभाग के मानव बल की पोल से गिरकर मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर बेगूसराय रोसड़ा एस एच 55 को जाम कर हंगामा कर रहे हैं.

By MANISH KUMAR | May 13, 2025 9:50 PM
an image

चेरियाबरियारपुर. बिजली विभाग की लापरवाही से काम के दौरान एक बिजली विभाग के मानव बल की पोल से गिरकर मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर बेगूसराय रोसड़ा एस एच 55 को जाम कर हंगामा कर रहे हैं. दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किल्ली मोहनपुर गांव निवासी स्वर्गीय उमाशंकर सिंह का 31 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार आज शाम वासुदेवपुर चांदपुर में बिजली पोल पर बिजली ठीक करने पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक शटडाउन लेकर राहुल बिजली पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था. लेकिन तभी बिजली आ गई. और वह पोल से झटका खाकर नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को मिली तो स्थानीय लोग और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. और शव को लेकर कोरिया चौक के पास एस एच 55 को जाम कर दिया. करीब 3 घंटे से स्थानीय लोग और परिजन शव के साथ एस एच 55 को जाम कर रखा है. परिजनों का आरोप है कि 3 घंटे जाम के बावजूद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर और जाम स्थल पर नहीं पहुंचा है. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. और रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोग बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं. ताकि मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जा सके. बताया जाता है कि राहुल कुमार 6 माह पहले ही मानव बल में काम शुरू किया था. और आज बिजली विभाग के आदेश पर ही बिजली ठीक करने गया था. जहां वह हादसे का शिकार हो गया. लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ही राहुल की मौत हुई है. लेकिन सड़क जाम करने के बावजूद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. स्थानीय लोग बिजली विभाग के अधिकारी के आने तक और उचित मुआवजा मिलने तक सड़क जाम करने की बात कर रहे हैं. लगातार जाम की वजह से एस एच 55 पर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई है. समाचार प्रेषण तक जाम जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version