सुबह दरवाजा नहीं खुला, खिड़की से झांकते ही चीख पड़ी पत्नी! बेगूसराय से आया हैरान कर देने वाला मामला

Bihar News: बेगूसराय के तेघड़ा में पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. विवाद के बाद युवक ने कमरे में फांसी लगा ली, जिससे घर में कोहराम मच गया. सुबह दरवाजा न खुलने पर पत्नी ने झांककर देखा तो पति फंदे से झूल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Anshuman Parashar | March 27, 2025 9:47 PM
feature

Bihar News: बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है, वहीं स्थानीय लोगों के बीच भी इस घटना को लेकर दुख और आक्रोश का माहौल है.

घटना का पूरा विवरण

मृतक की पहचान तेघड़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 कोलवारा शरीफ मोहल्ला निवासी 34 वर्षीय मो. आजाद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुधवार की रात किसी घरेलू विवाद को लेकर उनकी अपनी पत्नी से बहस हो गई थी. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच बात इतनी बढ़ी नहीं थी कि कोई बड़ा कदम उठाया जाए लेकिन गुस्से और भावनात्मक तनाव में आकर मो. आजाद अपने कमरे में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

परिजनों के अनुसार, रात में सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोने चले गए थे. लेकिन सुबह जब काफी देर तक मो. आजाद अपने कमरे से बाहर नहीं आए, तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खटखटाया. कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांककर देखा गया, तो वह फंदे से झूलते हुए पाए गए.

घर में मचा कोहराम, पत्नी बेसुध

जैसे ही इस घटना की खबर घरवालों और पड़ोसियों को मिली, पूरे मोहल्ले में मातम छा गया. परिवार के लोग बदहवास हो गए, वहीं उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तेघड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया.

ये भी पढ़े: पटना को मिली एक और सौगात, NH-22 से NH-31 तक नई सड़क परियोजना को मिली हरी झंडी

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और परिजनों से पूछताछ की. प्रथम दृष्टया यह मामला घरेलू विवाद का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावनाओं को भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version