बखरी. थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में बुधवार की रात्रि पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाने का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है. वही डेढ़ सौ किलो गौमांस को जब्त कर विनिष्ट किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव एवं एसडीपीओ कुंदन कुमार खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सभी आरोपी बखरी थाना क्षेत्र के अकहा गांव के बताए जा रहे हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. वही स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बाबत एसडीपीओ कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की 112 टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि प्राणपुर गांव में अवैध रूप से गौवंश को काटने का कार्य की जा रही है.सूचना मिलते ही टीम ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की योजना बनायी और मौके पर पहुंचकर छापा मार दी.वही पुलिस को आते देखकर कई लोग मौके से फरार हो गये. इस दौरान खदेड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.उन्होंने बताया कि मौके पर से दो बछड़ों से काटकर रखे गए लगभग डेढ़ क्विंटल जब्त गौमांस को मजिस्ट्रेट की निगरानी में विनिष्ट कर दिया गया. जबकि जीवित गाय के चार एवं एक भैंस के बछड़े को सुरक्षित रूप से बखरी स्थित गौशाला सुपुर्द किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पूरे गिरोह की जानकारी एकत्र की जा रही है.पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मामले में गौवध निवारण अधिनियम समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें