बेगूसराय. केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसइ) दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट प्रकाशित होने के दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का उत्साह देखने को मिला. 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के घरों व गांव में उत्सवी वातावरण देखने को मिला. अभिभावकों के अपने बच्चो को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करने का काम किया. अभिभावकों ने बताया कि इस बार सीबीएसइ ने ससमय रिजल्ट बेहतर रूप से प्रकाशित करने का काम किया है. अब बच्चे आगे की पढ़ाई के लिये नामांकन कराएंगे. सीबीएसई रिजल्ट में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय का दबदबा रहा. 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर प्रखंड स्तर पर अपना नाम रोशन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें