बीस सूत्री की बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की रखीं समस्याएं

गुरूवार को नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया स्थित जीडीआर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | July 31, 2025 9:59 PM
an image

बलिया. गुरूवार को नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया स्थित जीडीआर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह बेगूसराय के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने किया. बैठक की शुरूआत अतिथियों का स्वागत के साथ किया गया. बैठक में पूर्व की बैठक में दिये गये प्रस्ताव की समीक्षा किया गया. जिसमें ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाढ़ प्रमंडल, पंचायती राज, डीआरडीए, आपदा, विद्युत, कृषि, वाल विकास परियोजना सहित अन्यान्य विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर ने जिले में रिक्त पड़े सेविका-सहायिका के रिक्त पडे़ पद पर शीघ्र बहाली किये जाने की मांग की गयी. जिस पर डीएम तुषार सिंगला ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार की ओर से बहाली की प्रक्रिया निकाली गयी है. उपस्थित सदस्य के द्वारा जिले के सभी 450 स्कूलों में संवेदक द्वारा उपलब्ध कराये गये बेंच डेक्स की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुये भारी मात्रा में अनियमितता की बात कही गयी. जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इसकी जांच कराने की बात कही गयी. वहीं प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने जिला शिक्षा अधिकारी से बेंच डेक्स आपूर्ति का भुगतान होने की बात पूछा जिस पर बताया गया कि भुगतान हो चुका है. जिलाधिकारी के द्वारा पुनः इसकी जांच करा कर दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बलिया के बीस सूत्री सदस्य ने बड़ी बलिया में डिग्री कॉलेज भवन तैयार होने के बावजूद सत्र नहीं शुरू होने का मामला उठाया. जिस पर डीएम के द्वारा डिग्री कॉलेज में होमगार्ड जवानों का ट्रेनिंग होने की बात बताते हुये कहा कि अगले सत्र से डिग्री कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जिले में सभी प्रखंडों में पंचायत सचिव के घोर अभाव का भी मुद्दा सदस्य के द्वारा उठाया गया. जिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि जिले में 10 जगह पर कटावनिरोधक कार्य कराये गये. जिसमें नया गांव, सिंहपुर, महेंद्रपुर, छितनौर, भवानंदपुर, शिवनगर, निपनिया सहित मुंगेर जिले के कुतलूपुर आदि के नाम शामिल हैं. जो सभी कार्य ठीक-ठाक रहने की बात बताई गयी. बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कई विद्यालयों में रास्ता नहीं होने के कारण जमीन अधिग्रहण कर रास्ता उपलब्ध करने की बात कही. बैठक के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग बलिया के कार्यपालक अभियंता को प्रभारी मंत्री के द्वारा टेंडर हुये सभी सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र चालू कराने का कडा निर्देश दिया. बैठक के बाद प्रभारी मंत्री जिलाधिकारी सहित बीस सूत्री के जिलाध्यक्ष आदि के द्वारा 456 दलित एवं महादलित परिवारों को वासगीत पर्चा, अनुग्रह अनुदान के तहत 60 आश्रितों को 4-4 लाख का चेक एवं 11 दिव्यांगों को ट्राई साईकल का वितरण किया गया. बैठक में कई सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री को आवेदन दिया गया. जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक की लापरवाही से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं रूटिंग के अनुसार पढ़ाई नहीं होने की बात बताई गयी. बैठक में मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, तेघरा विधायक राम रतन सिंह, चेरिया बरियारपुर के विधायक राजवंशी महतो, साहेबपुरकमाल विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, बेगूसराय नगर निगम के महापौर पिंकी देवी, जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, डीडीसी प्रवीण कुमार, एडीएम ब्रजकिशोर चौधरी, सिविल सर्जन, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता सहायक समाहर्ता अजय यादव, बलिया एसडीओ तरणीजा, बीडीओ सन्नी कुमार, सीओ रवि कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार, मुख्य पार्षद मो जमालुद्दीन, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष आनंदी महतो, उपाध्यक्ष कुंदन रस्तोगी, सदस्य मृत्युंजय कुमार, शिवनंदन कुमार सहित जिले के सभी प्रखंडों से बीस सूत्री अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजीव वर्मा एवं जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version