स्वास्थ्य विभाग की 3.47 करोड़ की योजनाओं व उपकरण का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

आइओसीएल गेस्ट हाउस बरौनी रिफाइनरी से स्वास्थ्य विभाग के तीन करोड़ 47 लाख छह हजार 500 रुपये की योजनाओं एवं उपकरण का केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने उद्घाटन किया.

By MANISH KUMAR | June 6, 2025 9:53 PM
an image

बेगूसराय. आइओसीएल गेस्ट हाउस बरौनी रिफाइनरी से स्वास्थ्य विभाग के तीन करोड़ 47 लाख छह हजार 500 रुपये की योजनाओं एवं उपकरण का केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने उद्घाटन किया. सबसे पहले आइओसीएल के सीएसआर फंड अंतर्गत 01 करोड़ 43 लाख 90 हजार रुपये की लागत से उपलब्ध करायी गयी 01 एनिस्थिसिया वर्क स्टेशन, 03 अल्ट्रासाउंट मशीन एवं 01 ब्लड सेप्रेटर सिविल सर्जन बेगूसराय को उपलब्ध कराया गया. सदर अस्पताल में पूर्व से ब्लड सेप्रेटर रहने के कारण उक्त ब्लड सेप्रेटर को जिला प्रशासन द्वारा रोटरी क्लब को दिया गया. साथ ही 01 अल्ट्रासाउंड मशीन अनुमंडल अस्पताल तेघड़ा तथा 01 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाडा को दिया गया. इसके साथ ही योजना एवं विकास विभाग अन्तर्गत नीति आयोग भारत सरकार के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत 01 करोड़ 79 हजार 120 रुपये की स्वीकृत योजना 304 हेल्थ सबसेंटर्स में एएनसी किट का उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की 24 लाख 16 हजार 5 सौ रूपये की कुल तीन योजनाओं का उद्घाटन किया गया. जिसमें रोगी कल्याण समिति मद से सदर अस्पताल के दक्षिणी निकास द्वार से मुख्य सड़क तक 6 लाख 9 सौ रुपये की लागत से बने पीसीसी निर्माण कार्य, 07 लाख 68 हजार एक सौ रुपये से बने सदर अस्पताल के दक्षिणी निकास द्वार एवं पार्किंग क्षेत्र निर्माण कार्य तथा सदर अस्पताल अंतर्गत 10 लाख 47 हजार पांच सौ रुपये की लागत से बने जांच घर का निर्माण कार्य शामिल हैं. मौके पर डीएम तुषार सिंगला, नगर विधायक कुंदन कुमार, बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सत्यप्रकाश, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

10 लाभुकों को मिला आयुष्मान कार्ड

रोटरी ब्लड बैंक को मिली ब्लड सेपरेटर मशीन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version