बखरी. अनुमंडल सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उच्च विद्यालय शकरपुरा के मैदान में होने वाले सार्वजनिक झंडोत्तोलन के समय में बिना कोई फेरबदल करते हुए इसे बीते वर्ष के निर्धारित समय अवधि में ही मनाने का निर्णय लिया गया. एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस शानदार तरीके से मनाया जायेगा. इसके लिए विद्यालयों के बच्चों को पैरेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जायेगा. उन्होंने नगरवासियों से सार्वजनिक झंडोत्तोलन में निश्चित रूप से भाग लेने की अपील की है, ताकि राष्ट्रीय दिवस को सामूहिक रूप से यादगार बनाया जा सके. वहीं उन्होंने बताया का स्वतंत्रता दिवस के दिन शकरपुरा उच्च विद्यालय के मैदान में दोपहर दो बजे से जनप्रतिनिधि एकादश व अनुमंडल प्रशासन एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद स्कूली बच्चों के बीच शाम 4 बजे से फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाना है. वही संध्या 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. मौके पर उपमुख्य पार्षद ज्ञानती देवी, परिषद सदस्य घनश्याम राय,बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार,उपाध्यक्ष बीके राय,पूर्व मुख्य पार्षद कुमारी संगीता राय, कमलेश कंचन, पंकज पासवान, बीरबल ठाकुर, गोपाल शर्मा, अशोक पोद्दार, मंतोष कुमार, कृष्ण कुमार चौधरी, चंद्रजीत यादव, डा एमएन रहमानी, दिनकर कुमार, अनुभव आनंद समेत अन्य स्कूलों के शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें