बेगूसराय. जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर 15 जून (रविवार) को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा एक पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. यह बातें कारगिल भवन में परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने कही. परीक्षा में आने वाले सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह पावंदी रहेगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार सुबह आठ बजे खोल दिया जायेगा. बैठक के दौरान यह निर्देश दिया गया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखें. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें