नावकोठी. प्रखंड की समसा पंचायत में राधा जीविका महिला ग्राम संगठन समसा और महादेव जीविका महिला ग्राम संगठन समसा में महिला संवाद कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया. बीपीएम मनोरंजन कुमार ने संवाद के माध्यम से जीविका से जुड़ी महिलाओं को योजनाओं के बारे में जानकारी दी.विभिन्न योजनाओं से जुड़ी लीफलेट का भी वितरण किया गया उन्होंने कहा कि महिलाओं के बेहतर भविष्य की नींव यह संवाद रखेगा.मुख्यमंत्री के संदेशों की जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गयी.राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं जिससे महिलाओं के जीवन में आए बदलाव उसकी जानकारी भी दी गयी.महिला संवाद में जीविका से जुड़ी वैसी महिलाएं जो लाभ ले चुकी हैं अनुभवों को साझा किया गया.मौके पर प्रखंड मेंटर ज्योति कुमारी,क्षेत्रीय समन्वयक रुपम कुमारी,सामुदायिक समन्वयक रीना कुमारी , विकाश कुमार,अर्चना कुमारी,दुलारचंद राम आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें