चौपाल में कृषि पशुपालन के बारे में किसानों को दी गयी जानकारी

कृषि विभाग के निर्देश पर गुरुवार को मेघौल एवं फफौत पंचायत में कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | June 19, 2025 9:33 PM
an image

खोदावंदपुर. कृषि विभाग के निर्देश पर गुरुवार को मेघौल एवं फफौत पंचायत में कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमन कुमार सुरेंद्र ने की. इस मौके पर किसानों को कृषि विभाग द्वारा अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध करायें जा रहे बीज, जिसमें धान की शंकर किस्म 6444 गोल्ड, मक्का की डिकालब 8181, अरहर की 15-2, के बारे में जानकारी दी गयी. जिसे पिछले सप्ताह से प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा स्थानीय चयनित बीज विक्रेताओं द्वारा किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल द्वारा जीरो टिलेज से जुताई, खेती में कार्बनिक तत्वों को बढ़ायें जाने की उपयोगिता जैसे समसमायिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की. वहीं बीएओ सुमन कुमार सुरेन्द्र द्वारा धान और मक्का में पोषक तत्वों के उपयोग करने की तरीके, बीजोपचार, कीटनाशकों के उपयोग की जानकारी दी गयी. साथ ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से उपस्थित वनरक्षी अन्नू कुमारी ने कृषि वानिकी का महत्व और कार्बन स्थिरीकरण द्वारा इसकी उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसान दस रुपये प्रति पौधे की सुरक्षित राशि देकर पौधे प्राप्त कर सकते हैं. और तीन वर्ष के बाद पचास प्रतिशत या उससे अधिक पौधे जीवित रहने की स्थिति में 60 रुपये प्रति पौधा प्रोत्साहन राशि के साथ साथ सुरक्षित जमा राशि भी वापस कर दिया जायेगा. कार्यक्रम में पूर्व मुखिया अनिल कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी, सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद, कृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार, रंजय कुमार, किसान सलाहकार रंजन रजक, रघुनंदन महतो समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version