बीएलओ को दस्तावेज संग्रहण करने के दिये गये निर्देश

143-तेघड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत 2003 मतदाताओं को चिन्हित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

By MANISH KUMAR | August 2, 2025 9:08 PM
an image

तेघड़ा. 143-तेघड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत 2003 मतदाताओं को चिन्हित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. इस संदर्भ में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. बैठक में एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं से सत्य प्रतिशत निर्धारित वैध दस्तावेज प्राप्त किए जाएं. दस्तावेज़ों का संग्रहण, सत्यापन और गणना प्रपत्र से मिलान का कार्य प्राथमिकता के आधार पर हो. पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर दस्तावेज़ प्राप्ति का कार्य प्रभावी ढंग से हो रहा है या नहीं. यह कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है. प्रत्येक पर्यवेक्षक को अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण करते हुए निरीक्षण करने को कहा गया है. अपात्र व्यक्तियों का नाम हटाने एवं पात्र नागरिकों का नाम जोड़ने हेतु फार्म 6, 7 एवं 8 का उपयोग सुनिश्चित किया जाए. राज्य औसत 905 लिंगानुपात के अपेक्षा कम अनुपात वाले केंद्रों पर विशेष फोकस करते हुए. पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे पात्र महिला नागरिकों का नाम जोड़ने हेतु स्वयं कैंप में उपस्थित रहें. जीविका दीदी, स्वयं सहायता समूहों एवं जीविका विद्यालयों में एवं अन्य समूह के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाये. पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अगले दिन का माइक्रोप्लान तैयार कर कार्यवाही करें. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने जानकारी दी कि आगामी शनिवार को जिला स्तरीय लिंगानुपात एवं प्रगति समीक्षा बैठक प्रस्तावित है.अतः सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक एक सप्ताह के भीतर अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करें. यह अभियान न केवल मतदाता सूची की शुद्धता बल्कि लोकतांत्रिक भागीदारी की व्यापकता का प्रतीक है. अतः समर्पण भाव से कार्य करें, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version