बैठक में पोषक क्षेत्र में लाभार्थियों को प्रेरित करने का निर्देश

प्रखंड के पीएचसी में शनिवार को विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | May 24, 2025 10:12 PM
an image

नावकोठी. प्रखंड के पीएचसी में शनिवार को विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नितिन कुमार ने की.बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर ने सभी स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की समीक्षा की.जिसमें प्रमुख रूप से गैर संचारी रोग, परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान,प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड क्रियान्वयन हेतु विशेष रूप से हिदायत दिया गया.सरकार द्वारा 26- 27 एवं 28 मई को विशेष रूप से सक्रिय होकर अपने संबंधित पोषक क्षेत्र के कार्ययोजना के तहत अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों को प्रेरित कर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया.वहीं बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण हेतु विशेष बैठक की गयी.बैठक के दौरान बताया गया की समसा पंचायत में 7633, डफरपुर में 7028, पहसारा पश्चिम में 6942, हसनपुर बागर में 6779, राजकपुर में 6643, नावकोठी में 5633, विष्णुपुर में 5562 महेशवारा में 5327 और पहसारा पूर्वी में 1946 कुल 57739 व्यक्तियों का आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण होना है.बैठक में संदीप चंद्र, काउंसलर राजकुमार सिन्हा,जीएनएम रवि शंकर कुमार,डाटा ऑपरेटर रवि कुमार, दीपा कुमारी, सीमा कुमारी, रेणु कुमारी, स्वर्णिम स्नेही, विश्व भारती आदि मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version