शहीद सुजीत के परिजनों से मिले जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष

जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के बेगूसराय आगमन पर कार्यकर्ताओं ने सिमरिया पुल के पास भव्य स्वागत किया.

By MANISH KUMAR | May 16, 2025 10:04 PM
an image

बेगूसराय. जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के बेगूसराय आगमन पर कार्यकर्ताओं ने सिमरिया पुल के पास भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वे अमरपुर और छतौना गांव पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद सुजीत कुमार समेत अन्य शहीदों के परिजनों से भेंट कर उनकी हिम्मत और बलिदान को नमन किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहीद परिवार को दी गई राशि सम्मानजनक नहीं है और यह उनके बलिदान के अनुरूप नहीं ठहरती. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार शहीद परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. जनसुराज प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा आगामी 18 जून से कल्याणबीघा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जाएगी, जो जुलाई तक चलेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि वे अपने उस वादे को निभाएं. जिसमें उन्होंने 93 लाख गरीब परिवारों को दो लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की थी. प्रदेश महासचिव सरवर अली, आर.एन. सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ. रजनीश सिंह, प्रभारी सदाब मलिक, जिला प्रवक्ता डॉ. संजय कुमार, बछवाड़ा विधानसभा से डॉ. गुंजन कुमारी, महासचिव तुफैल अहमद, त्रिभुवन राय, सुरेंद्र साहनी, महिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version