बीहट. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे.राजेन्द्र पुल पर जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत करते हुए फूल-मालाओं से लाद दिया.उसके बाद बाद जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय,पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय,बरौनी प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह एवं पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय,मुख्य पार्षद बबीता देवी की अगुवाई में अमरपुर पहुंचे और शहीद सुजीत के परिजनों से मिले.वहां उन्होंने उनके तैल चित्र पर पुष्प निवेदित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.उन्होंने शहीद सुजीत के पिता झपस राय,माता शांति देवी,वीरांगना सिंधू देवी व बच्चों से मिलकर भावुक हो गये. उन्होंने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा जिस स्कूल में पढ़ाई की है उसका नाम शहीद सुजीत के नाम से जोड़ा जायेगा और परिसर में उनकी प्रतिमा भी लगाई जायेगी.उसके बाद अपने काफिले के साथ जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत छातौना गांव के शहीद परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए.इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय,भूमिपाल राय,प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह,मुख्य पार्षद बबीता देवी,श्रीराम राय,अवधेश राय,वरिष्ठ जदयू नेता अरुण कुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें