जदयू कार्यकर्ताओं ने किया क्षेत्र भ्रमण

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए "बूथ जीतो-चुनाव जीतो " कार्यक्रम के तहत जदयू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र भ्रमण किया.

By MANISH KUMAR | July 16, 2025 9:26 PM
an image

बखरी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए “बूथ जीतो-चुनाव जीतो ” कार्यक्रम के तहत जदयू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र भ्रमण किया. नगर परिषद्,बखरी में शिवनंदन सिंह जिला प्रभारी जनता दल यूनाइटेड,जिला अध्यक्ष रुदल राय और बखरी विधानसभा प्रभारी अजय कुमार मंडल का आगमन हुआ. कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी ने कहा कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है.हर क्षेत्र में काफी विकास हो रहा है. कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है और आने वाले समय में भी विकास की गति और तेज होगी. जिलाध्यक्ष रुदल ने कहा कि अपने जिला में भी बिहार एवं केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न कल-कारखाने की स्थापना हुई है. स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है. अजय कुमार मंडल ने कहा कि हमारा विधानसभा काफी जागरूक हो गया है. यहां के विधायक विगत पांच वर्षों में कोई काम ठीक से नहीं कर पायें है.इस चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित है. वहीं पूर्व मुख्य पार्षद सह जदयू नेत्री कुमारी, संगीता राय ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत् 1100 रूपये मिलने से सभी पेंशनधारी काफी खुश हैं. मौके पर जिला महासचिव जवाहर राय, प्रदीप ठाकुर, बिजो राय, अशोक मालाकार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version