तिलकनगर में बैंककर्मी के घर से 40 लाख के जेवरात की चाेरी

नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर वार्ड- 30 में चोरों ने 40 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर चोर की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी की गुहार लगायी है.

By MANISH KUMAR | June 7, 2025 9:58 PM
an image

बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर वार्ड- 30 में चोरों ने बैंककर्मी के घर से 40 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर चोर की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी की गुहार लगायी है. इस संबंध में पीड़ित ज्योति कुमार ने बताया कि 05 जून को हमलोग पूरा परिवार चाचा के स्वर्गवास होने पर उनके श्राद्धकर्म में धनबाद गये हुए थे. 07 जून को सुबह में मुहल्ले के लोगों ने फोन करके सूचना दी कि आपके घर में ताला तोड़कर चोरी हो गयी है. सूचना मिलते ही बेगूसराय पहुंचे तो इस दौरान देखा कि आलमारी खुला हुआ था. उसमें रखे लॉकर गायब थे. पीड़ित ने बताया कि मेरी बहन, जो एक सप्ताह पूर्व लोहियानगर में शादी के लिये आयी हुई थी. उसने भी अपने जेवरात हमारे घर ही रख दिये थे. इसके अलावा और भी जेवरात थे. पीड़ित ने बताया कि जेवरात के साथ-साथ चोर एक मोबाइल भी लेकर चला गया. कुल मिलाकर लगभग 40 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुई है. पीड़ित ने बताया कि मेरे छत पर गेट का ताला तोरा गया है. पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इन सामान की हुई चोरी नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी हुए जेवरात में सोने का हार, सोने की चुरी, अंगूठी, चेन, टिका, नथुनी, हँसुली, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया आदि जेवरात शामिल है. शहर में बढ़ रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों व अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है. नतीजा है कि खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैृ. स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पहले रात में पुलिस की टीम गश्ती करती थी. जिसके चलते चोर- उच्चकों में पुलिस का भय बना रहता था लेकिन पुलिस की शिथिलता के चलते आये दिन इस तरह की घटनाएं घट रही है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से शहरी क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज करने, विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाने व घटना का त्वरित उदभेदन करने की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version