श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

महिपाटोल पंचायत के आदर्श ग्राम मोहब्बा में शनिवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया.

By MANISH KUMAR | May 10, 2025 10:25 PM
an image

डंडारी. महिपाटोल पंचायत के आदर्श ग्राम मोहब्बा में शनिवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया. इसको लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभा यात्रा में 251 कुमारी कन्याएं विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ स्थल से पवित्र जल कलश में जल भरकर मोहब्बा गांव का भ्रमण करते हुए कल्याणपुर बाबा ब्रह्म स्थान परिसर से होकर कामेचक एवं हरदिया ग्राम होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हो गया. इस दौरान जगह- जगह पर ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. साथ ही लोगों द्वारा श्रद्धालुओं को नींबू एवं ठंडे पानी पीलाकर स्वागत किया. कलश शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा लगातार राधे – कृष्णा एवं जय श्रीराम व हर हर महादेव के नारे लगते रहे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि वृंदावन धाम से आए सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य मनोहर मिश्र जी महाराज के द्वारा 10 से 16 मई तक श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का कथा वाचन किया जाएगा. श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ लेकर समस्त क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखा गया है। कथावाचक के प्रथम दिन कथावाचक आचार्य मनोहर मिश्र द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाला गया. इस यज्ञ में सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version