बखरी के बगरस में नौ दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ की तैयारी पूरी, कलश शोभायात्रा आज

बखरी के बगरस गांव में राम ठाकुरबाड़ी में प्रस्तावित नौ दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ की तैयारी पूरी हो चुकी है. जहां मंगलवार की सुबह पांच बजे ग्यारह सौ कुंवारी कन्या के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी.

By AMLESH PRASAD | May 26, 2025 9:52 PM
an image

बखरी. बखरी के बगरस गांव में राम ठाकुरबाड़ी में प्रस्तावित नौ दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ की तैयारी पूरी हो चुकी है. जहां मंगलवार की सुबह पांच बजे ग्यारह सौ कुंवारी कन्या के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस बाबत महायज्ञ समिति के सदस्य धर्मनारायण महतो, भोला कुमार, भूषण महतो, चंद्रशेखर कुशवाहा, घूरन महतो ने बताया कि यज्ञ स्थल बगरस ठाकुरबाड़ी से अहले सुबह कलशयात्रा निकाल कर पूरे राटन पंचायत के बगरस, ध्यानचक्की, राटन, उदनचक बभइन, ब्रह्मदेवनगर तक एवं पुनः वापसी यज्ञ स्थल तक पहुंचेंगी जो कलश शोभायात्रा लगभग बारह किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी. इसके बाद महालक्षमी यज्ञ 27 मई से लगातार 4 जून तक आयोजित किये जायेंगे. बताया कि प्रथम दिन प्रातः कलश शोभा यात्रा की समाप्ति के उपरांत प्रतिदिन दोपहर में स्वामी रविंद्राचार्य महाराज जी द्वारा भागवत कथा, संध्या में महाआरती एवं रात्रि में वृंदावन के लब्ध प्रतिष्ठित मंडली द्वारा रासलीला कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. महायज्ञ में प्रत्येक दिन सुबह आचार्य रामनाथ मिश्रा जी द्वारा हवन कार्य संचालित होगा. वहीं यज्ञ में आये हुए श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन दोपहर से लेकर प्रभु इच्छा तक महाप्रसाद वितरण होते रहेगा. साथ ही पूरे यज्ञ स्थल में भारी संख्या में वॉलेंटियर, सीसीटीवी कैमरा से श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए लगाया गया है. वहीं जगह जगह पर गर्मी को देखते हुए पानी, शरबत स्टॉल, मेडिकल टीम को लगाया गया है. यज्ञ स्थल पर विभिन्न मंडप, प्रतिमा निर्माण, हवन कुंड, टेंट पंडाल सहित अन्य कार्यक्रम के सफल संचालन व निगरानी के लिए धर्मनारायण मह्रतो, घूरन महतो सहित अन्य को जबाबदेही सौंपी गयी है. बताया कि महायज्ञ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण के लिए टावर झूला, ब्रेक डांस, मौत कुंआ, ड्रैगन सहित लजीज व्यंजन के कॉर्नर उपलब्ध रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version