बीहट. बरौनी प्रखंड की हाजीपुर पंचायत के चौधरी टोला में मंगलवार को नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हाथी,घोड़े व बैंड बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में सुंदर परिधिनों में सुसज्जित 1201 कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर शोभा यात्रा में हिस्सा लिया. शोभा यात्रा के दौरान चौक-चौराहे पर कन्याओं के लिए फल,ठंडा पानी,शर्बत का भी प्रबंध किया गया था. शोभा यात्रा शिव मंदिर चौधरी टोला हाजीपुर से मोती चौक पिपरा चौक होते हुए हाजीपुर ढा़ला ठाकुरबारी के रास्ते पुन: शिव मंदिर पहुंच कर समाप्त किया गया. आचार्य पुलकित पंडित ने यजमान दिनेश चौधरी, पशुपति चौधरी, अशोक चौधरी, मुकेश चौधरी, विपिन चौधरी को विधि व्यवस्था से पूजा पाठ कराया. वहीं 4 जून को द्वितीय अन्नाधिवास,जलाधिवास,पुष्पाधिवास और दुग्धाधिवास संपन्न कराया जायेगा. पांच जून को प्राण प्रतिष्ठा,पूर्ण आहूति के उपरां महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. जबकि छह जून से तिआह राम नाम संकीर्तन शुरू होगा. कलश शोभा यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था में बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तैद दिखे. वहीं शोभायात्रा में पूर्व पार्षद डा जितेंद्र राय, रणधीर चौधरी,मनोज चौधरी मनोरंजन चौधरी,वार्ड सदस्य मुकेश कुमार,चिंटू चौधरी, भूषण चौधरी, नवल चौधरी, जितेंद्र चौधरी, कन्हैया राय, संतोष कुमार राय, प्रवीण कुमार, सुदामा कुमार सहित हाजीपुर,पिपरा के श्रद्धालु मौके पर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें