साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र का हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री समिति सदस्य संदलपुर निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार अपहरण कांड के छठे दिन गुरुवार को पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया. लोगों की सूचना पर मुंगेर जिले की मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बुधवार की रात जाफरनगर दियारा क्षेत्र में जमीन खोदकर एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया. उसकी पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है. शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और चीख पुकार से पूरा गांव भावुक हो गया. मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेकर संदलपुर गांव पहुंचे, जिसे देखने आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्षत-विक्षत शव को प्लास्टिक में रखे जाने के कारण लोग उसे देख तो नहीं पाये, मगर परिजनों, ग्रामीणों में गम और गुस्सा इस तरह परवान पर था कि परिजन ने अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग करने लगे. सभी एक ही मांग कर रहे थे कि अपराधी चाहे जहां भी छुपा हो उसे ढूंढकर फांसी पर लटकाया जाये. तभी हमें न्याय मिल पायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें