अगवा किये गये हम के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या

थाना क्षेत्र का हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री समिति सदस्य संदलपुर निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार अपहरण कांड के छठे दिन गुरुवार को पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया.

By MANISH KUMAR | May 29, 2025 9:48 PM
an image

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र का हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री समिति सदस्य संदलपुर निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार अपहरण कांड के छठे दिन गुरुवार को पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया. लोगों की सूचना पर मुंगेर जिले की मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बुधवार की रात जाफरनगर दियारा क्षेत्र में जमीन खोदकर एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया. उसकी पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है. शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और चीख पुकार से पूरा गांव भावुक हो गया. मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेकर संदलपुर गांव पहुंचे, जिसे देखने आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्षत-विक्षत शव को प्लास्टिक में रखे जाने के कारण लोग उसे देख तो नहीं पाये, मगर परिजनों, ग्रामीणों में गम और गुस्सा इस तरह परवान पर था कि परिजन ने अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग करने लगे. सभी एक ही मांग कर रहे थे कि अपराधी चाहे जहां भी छुपा हो उसे ढूंढकर फांसी पर लटकाया जाये. तभी हमें न्याय मिल पायेगा.

जमीन के अंदर से बदबू आने और शरीर का कुछ भाग दिखने पर लोगों ने पुलिस को दी सूचना

परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

संदलपुर निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण के बाद हत्या से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी का पीछा करते हुए गंगा किनारे सघन सर्च अभियान चलाया जाता तो घटना नहीं हो पाता. पुलिस तो खाना पूर्ति करते हुए दियारा क्षेत्र गया और घूमकर वापस आ गया.जबकि पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और घटना के बाद ताबड़तोड़ रेड अभियान चलाया.इस क्रम डब्लू यादव की पत्नी संदलपुर पंचायत की सरपंच सीता देवी और फुलमलिक निवासी फरार अभियुक्त गौरव कुमार की मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version