किसानों के हक के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है किसान सभा : प्रताप नारायण

प्रखंड क्षेत्र के कॉपरेटिव भवन परिसर में बुधवार को बिहार राज्य किसान सभा अंचल परिषद की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता विन्देश्वरी दास ने की.

By MANISH KUMAR | May 14, 2025 10:06 PM
an image

साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के कॉपरेटिव भवन परिसर में बुधवार को बिहार राज्य किसान सभा अंचल परिषद की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता विन्देश्वरी दास ने की. बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि किसान सभा किसानों की समस्या एवं हक के खातिर हमेशा संघर्ष करती रही है.आगे भी किसानों की समस्या को लेकर संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बिजली आधारित खेती की सुविधा के साथ साथ खाद, बीज और कीटनाशक दवाई का दाम में कमी करने का मांग सरकार से किया.किसान नेता ने बाढ़ और सुखाड़ से हुई फसल क्षति पूर्ति के लाभ देने और किसानों को फसल का उचित दाम की व्यवस्था करने का भी मांग की है. सीपीआई अंचल मंत्री सह पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि किसान सभा के संगठन को मजबूत करना आज की तारीख में बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत देश में 20 मई को आम हड़ताल की घोषणा की जानकारी देते हुए आंदोलन को सफल बनाने के लिए उस दिन थाना चौक साहेबपुरकमाल में हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का भी आह्वान किया.इस बैठक में किसान सभा के अंचल परिषद का भी गठन किया गया जिसका संयोजक रामकुमार सिंह को बनाया गया जबकि राजेश कुमार , अरुण कुमार यादव, इंद्रदेव महतो, सुबोध यादव, बिंदेश्वरी दास, नंद देव दास, सुनील यादव, विमल कुमार यादव, रेखा देवी, पारसनाथ सिंह को अंचल कमिटी के सदस्य बनाया गया.बैठक में मो. सरफराज, जगदीश यादव, सुखदेव शाह, अवधेश पेंटर, मोहम्मद महफूज, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version