जिला जदयू विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने कृष्ण कुमार गुप्ता

जिला जदयू विधि प्रकोष्ठ बेगूसराय के तत्वावधान में स्थानीय व्यवहार न्यायालय के जिला वकील संघ आभा शोभा हाल में अधिवक्ताओं संग संवाद का आयोजन हुआ.

By MANISH KUMAR | June 13, 2025 9:49 PM
feature

बेगूसराय. जिला जदयू विधि प्रकोष्ठ बेगूसराय के तत्वावधान में स्थानीय व्यवहार न्यायालय के जिला वकील संघ आभा शोभा हाल में अधिवक्ताओं संग संवाद का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया. आयोजन में अधिवक्ताओं संग संवाद करने पहुंचे मुख्य अतिथि डा आनंद कुमार वरीय अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट, प्रदेश अध्यक्ष जदयू विधि प्रकोष्ठ बिहार को जिला वकील संघ के अध्यक्ष ध्रुव कुमार महतों एवं महासचिव विजयकांत झा नें माला पहना कर स्वागत किया. विधि प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष एपीपी दिलीप कुमार एवं स्पेशल पी.पी.पॉक्सो कुमारी मनीषा ने बुके भेंट कर स्वागत किया. कृष्ण कुमार गुप्ता ने चादर से सम्मानित किया. संवाद के क्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं नें अधिवक्ताओं के कल्याण के लिये अपने अपने सुझाव दिये. जिसको प्रदेश अध्यक्ष डा आनंद कुमार नें अधिवक्ताओं की पीड़ा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाते हुए पीड़ा को दूर करवानें का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याएं सूबे बिहार में एक समान है. चाहे वे किसी भी दल या विचारधारा में हों हम जदयू से उपर उठकर सभी अधिवक्ताओं के लिये काम कर रहे हैं ताकि बिहार के सभी अधिवक्ताओं का कल्याण हो सके. अंत में सर्वसम्मति से कृष्ण कुमार गुप्ता को बेगूसराय जदयू विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाया गया. संवाद में क्रमशः विवेक कुमार सिन्हा, सतीश साहा,प्रभाकर महराज पटना से आये देवनारायण प्रसाद वरुण कुमार सिंह, अमर कुमार, ललन कामत,डा.मुरारी शंकर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version