चेरियाबरियारपुर. क्षेत्र में शराब माफियाओं का बोलबाला है. हालांकि की आए दिन पुलिस के द्वारा इन शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिली है. बावजूद इसके अवैध शराब का कारोबार जोर-शोर से फल फूल रहा है. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार की संध्या मंझौल पंचायत 04 के सिउरी पुल पर देखने को मिला. जब मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार के नेतृत्व में मंझौल थाना की पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को धर दबोचने में सफलता पाई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की उक्त कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि सिउरी पुल के पास एक डीसीएम ट्रक से 7 पीएम व्हिस्की की 180 एमएल वाली 230 कार्टन शराब बरामद की गई. शराब की कार्टनों को ईंट से ढककर छिपाया गया था. हर कार्टन में 48 बोतलें थीं. कुल मात्रा 2001 लीटर 78 एमएल पाई गई. जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं शराब बरामदगी के क्रम में पुलिस ने मौके से ट्रक चालक फूल मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. वह मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर, बहनगरी, वार्ड नंबर 03 का रहने वाला है. उसके पिता का नाम मोहम्मद उस्मान है. पुलिस ने ट्रक और शराब जब्त कर ली है. तथा प्रतिबंधित शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें