स्वाभिमान दिवस के रूप में मनी महाराणा प्रताप की जयंती

राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप की जयंती मध्य विद्यालय गढ़हरा परिवार के संरक्षण में गुरुवार को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया.

By MANISH KUMAR | May 29, 2025 9:53 PM
an image

बरौनी. राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप की जयंती मध्य विद्यालय गढ़हरा परिवार के संरक्षण में गुरुवार को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद बीहट के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, वरिष्ठ रंगकर्मी समाजसेवी शिवजी आर्य थे. अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा व एचएम सिकंदर कुमार पासवान ने किया. अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, मोमेंटो व लेखनी प्रदान कर किया गया. भाषण का विषय राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप का आत्म स्वाभिमान से सीख पर स्थानीय छह विद्यालयों से आये प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने अपना भाषण प्रस्तुत किया. विषय प्रस्तुत कराते हुए संयोजक मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, शिवजी आर्य, प्रमोद सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने केवल मेवाड़ के शासक थे. बल्कि वे भारतीय इतिहास में शौर्य, स्वाभिमान व मातृभूमि प्रेम के प्रतीक भी हैं. आज का दिन हमें उनकी असाधारण वीरता और अद्वितीय बलिदान की याद दिलाता है. मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट से सम्मानित सुरेंद्र कुमार, मो दानिश महबूब, योगाचार्य धर्मेन्द्र आर्य, भौतिकी शिक्षक राजकुमार प्रसाद, मुकेश सिंह बबलू, लाल बहादुर महतो, रेणुलता, हरिशंकर प्रसाद मंडल आदि ने विचार रखे. मौके पर एसपीएनएस प्लस टू स्कूल बारो की प्रतिभागी छात्रा अर्चना कुमारी, रेलवे इंटर कॉलेज गढ़हरा का छात्र विश्वजीत कुमार, मध्य विद्यालय बारो से छात्रा रागिनी कुमारी व लाइवा सुल्तान, उक्रमित मध्य विद्यालय आशिकपुर गढ़हरा से रागिनी कुमारी, सुमन कुमारी, अबु हुजैफा, मध्य विद्यालय गढ़हरा साक्षी कुमारी, राजकुमार, आशिया प्रवीण की प्रस्तुति सराहनीय रही. वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति गढ़हरा के साक्षी कुमारी की रही. अन्य प्रतिभागियों में गढ़हरा से सपना कुमारी, श्वेता कुमारी, रत्नमाला कुमारी, राधिका कुमारी, चक्रेश भारद्वाज, आदर्श कुमार, पलक कुमारी, सुमैरा खातून, प्रीत कुमार, माही कुमारी को अतिथियों के द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. मंच संचालन रंजीत कुमार सिंह एवं सुधीर कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन एचएम सिकंदर कुमार पासवान ने दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version