प्रतिदिन कुछ समय योग, ध्यान व व्यायाम के लिए जरूर निकालें : मेयर

विश्व स्किन हेल्थ डे पर सौ से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

By MANISH KUMAR | July 13, 2025 9:48 PM
feature

बेगूसराय. विश्व स्किन हेल्थ डे पर सौ से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. यह आयोजन आइएडीवीएल एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया. इस दौरान एक तरफ जहां चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ हरेराम कुमार ने चर्म रोगियों को देखा और दवा उपलब्ध कराईं वहीं दंतरोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार एवं उनकी पत्नी डॉ आभा कुमार ने शिविर में आए लोगों के दांतों से संबंधित बीमारियों की जांच कर चिकित्सीय सलाह दी. इसके साथ ही विख्यात चिकित्सक डॉ अजीत सिन्हा, पैथोलॉजिस्ट डा. विजय कु झा एवं होम्योपैथ डा. के के. झा ने अपना योगदान दिया. शिविर में आए सभी लोगों का बीपी, ब्लड सूगर सहित अन्य जांच किया गया. शिविर का उद्घाटन मेयर पिंकी देवी ने फीता काट कर किया. मौके पर मेयर ने कहा कि हेल्थ की तुलना वेल्थ से की गई है,जो पूरी तरह से सही है. हमारे पास धन हो, लेकिन स्वास्थ्य खराब हो तो फिर उसका कोई मायने नहीं रह जाता है. ऐसे में सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पूर्व मेयर संजय कुमार ने प्रतिदिन 24 घंटे में कुछ समय योग,ध्यान एवं व्यायाम के लिए जरूर निकालने पर बल दिया. शिविर का संयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक सिन्हा ने किया. मौके पर अभाकम के संरक्षक दिलीप सिन्हा, मुकेश कुमार (आर.सी.एकेडमी निदेशक) कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह नवाब, उपाध्यक्ष समीर शेखर,सुशील सिन्हा,रंजीत सिन्हा, प्रमोद सिन्हा, संगठन मंत्री भास्कर भूषण,संयुक्त मंत्री संदीप सिंहा एवं बिजेंद्र सिंहा, कार्यालय सचिव उत्तम कुमार,सचिव वीरेश कुमार सिन्हा,विजय कुमार बबलू,राजीव कुमार,सुमित कुमार सिन्हा,अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version