विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

स्थापना दिवस पर विद्यार्थी परिषद जिले भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी. सभी प्रखंडों में इसके लिए अभाविप कार्यकर्ता प्रवास कर संगठन विस्तार की कार्ययोजना बनायेंगे.

By MANISH KUMAR | June 18, 2025 9:42 PM
feature

बखरी. स्थापना दिवस पर विद्यार्थी परिषद जिले भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी. सभी प्रखंडों में इसके लिए अभाविप कार्यकर्ता प्रवास कर संगठन विस्तार की कार्ययोजना बनायेंगे. उक्त निर्णय बखरी में संपन्न हुई अभाविप की जिला समिति बैठक में ली गयी. बैठक में स्थापना दिवस पर सभी इकाईयों में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने, सदस्यता अभियान, प्रदेश अभ्यास वर्ग, छात्रा सम्मेलन, जिला अभ्यास वर्ग, इकाई पुनर्गठन सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई.अभाविप के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने संगठन विस्तार के लिए कार्यकताओं से समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की है.उन्होंने कहा कि परिषद का कार्य आज वटवृक्ष की भांति खड़ा है.ये कार्यकताओं का अथक परिश्रम का प्रतिफल है.देश की दशा और दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाले युवाओं को सार्थक दिशा में आंदोलित करने का प्रयास विद्यार्थी परिषद कर रही है .प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर खेलकूद,सेमिनार,वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बेगूसराय जिला के विभिन्न इकाइयों में कराई जाएगी. प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने यह अच्छा अवसर है.वहीं आगामी 26 से 29 जून तक वैशाली में आयोजित प्रदेश अभ्यास वर्ग में जिले के दर्जनों कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेंगे. सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर जोड़ देते हुए प्रांत स्वावलंबी कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार व जिला संयोजक राजदीपक गुप्ता ने कहा कि बेगूसराय में इस बार पंद्रह हजार सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है.जिसको लेकर अभियान समिति गठित कर व्यापक रूप से सदस्यता चलाई जाएगी.सदस्यता को व्यापक बनाने को लेकर 3 जुलाई को नावकोठी में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेत निशा द्वारा छात्रा सम्मेलन एवं ऋतुमति अभियान को लेकर छात्राओं के बीच व्यापक रूप से जनसंपर्क करने की बात कही गयी. बैठक में आगामी दो एवं तीन अगस्त को गढ़पुरा में जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन का निर्णय लिया गया. जिला समिति की बैठक में सामाजिक अनुभूति को लेकर कार्यकर्ताओं का प्रवास तय किया गया. वहीं, विद्यालयों में शैक्षणिक सर्वेक्षण कर आंदोलन करने की योजना बनायी गयी. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार, मनीष कुमार, शिल्पी राठौड़, अमित कुमार गप्पू, प्रांत सोशल मीडिया सह प्रमुख प्रियदर्शिनी झा,पूर्व नगरमंत्री अनुभव आनंद, सीताराम केशरी, नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी, नगर मंत्री रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, राजीव कुमार सहित दर्जनों की संख्या में अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version