चेरियाबरियारपुर. शहीद शिवचंद्र सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर श्रीपुर पंचायत के कॉ. मजलूम नगर मुहल्ले में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर मवेशी चिकित्सक डॉ. गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि शिवचंद्र सिंह गरीबों, शोषितों, मजदूरों और मेहनतकशों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए. उन्होंने दलित, वंचित और हर धर्म के लोगों की आवाज बनकर अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया, जो बहुत कठिन कार्य है, पर उन्होंने इसे करके दिखाया. वरिष्ठ जदयू नेता पंकज सिंह ने कहा कि शहीद शिवचंद्र सिंह अन्याय और फासीवादी ताकतों के सामने कभी नहीं झुके. उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष के आदर्शों को अपनाया और अंतिम सांस तक गरीबों के लिए आवाज उठायी. हम हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर यह आयोजन करके उनके विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित मो. शब्बीर ने कहा कि शहीदों को नमन करना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि दिल से निकली भावना है. शहीद शिवचंद्र जिन विचारों के लिए शहीद हुए, वे आज भी हमारे बीच जीवित हैं. सामाजिक न्याय का आंदोलन अधूरा है और उसे पूरा करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता ने कहा कि लाल झंडे की सुर्खी शहीदों की कुर्बानी से ही बनी है. हमें उनके सपनों को साकार कर उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए. कार्यक्रम के अंत में 20 गरीब एवं विधवा महिलाओं के बीच साड़ी और लुंगी का वितरण किया गया. साथ ही उनके पढ़ाई कर रहे बच्चों को कॉपी और कलम भी दी गयी. मौके पर खांजहांपुर के पूर्व मुखिया मो. खलील आलम, मो. उस्मान, मुकेश जैन, प्रभात भारती, तेतरी सहनी, केशरी नंदन मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें