Begusarai News :1.12 करोड़ राशि के विकास कार्यों का महापौर व विधायक ने किया उद्घाटन

महापौर पिंकी देवी और मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में विभिन्न सड़कों एवं गली-मुहल्लों में सोलिंग और पीसीसी कार्यों का उद्घाटन किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 14, 2025 6:28 PM
an image

बेगूसराय. महापौर पिंकी देवी और मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में विभिन्न सड़कों एवं गली-मुहल्लों में सोलिंग और पीसीसी कार्यों का उद्घाटन किया. इन कार्यों पर कुल एक करोड़ 11 लाख 32 हजार रुपये खर्च किये गये हैं. कार्यक्रम के अंतर्गत रमण कुमार के घर से गौतम कुमार के घर तक, योगी सिंह से सोनू सिंह तक तथा नरेश सिंह से राजीव रंजन तक मिट्टी सोलिंग व पीसीसी ढलाई कार्य किये गये. अवध के जमीन से चंदन की जमीन तक पीसीसी ढलाई कार्य भी हुआ. संजय ठाकुर के घर से वाल्मीकि चौधरी के घर तक और चंदन जमीन से पप्पू मकान तक मिट्टी, ईंट सोलिंग एवं पीसीसी निर्माण कार्य संपन्न हुआ. इसके अतिरिक्त पंकज सिंह के घर से रंजीत सिंह के घर तक, नागदह रोड से अरविंद महतो तथा भूषण महतो जमीन होकर बिरजू साह के घर तक, और नागदह रोड से कनवर लाल मकान तक भी मिट्टी, ईंट सोलिंग और पीसीसी कार्य किये गये. रामउद्गार सिंह के घर से रामविलास चौधरी के घर, संतोष के घर से दीपक कुमार के घर और दामोदर सिंह जमीन से राजीव रौशन जमीन तक भी सोलिंग व पीसीसी ढलाई कार्य हुआ. अवध के घर से निरंजन के घर तक पीसीसी ढलाई के साथ-साथ कपसिया मुख्य सड़क से पंकज सिंह का घर तक व पीसीसी सड़कों से ऋषिकेश के घर तक मिट्टी पेवर ब्लॉक कार्य किया गया. रामबदन सिंह के घर से ललिता देवी की जमीन से होते हुए रामबालक राय के घर तक भी पेवर ब्लॉक कार्य कराया गया. अंतिमतः बूढ़ा कुआं से बबलू शर्मा के घर तक पीसीसी ढलाव कार्य हुआ. कार्यक्रम में उपमहापौर अनिता देवी, संजीव कुमार उर्फ महात्मा, अवध किशोर सिंह, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार, अभियंता राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version