मेडिकल टीम की छापेमारी, जांच के लिए लिये गये सैंपल

गढ़पुरा में मेडिकल टीम के द्वारा गुरुवार को दवा एजेंसी पर छापेमारी किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा से सटे जयमंगला ड्रग्स में पहुंचकर मेडिकल टीम ने जांच किया.

By MANISH KUMAR | May 22, 2025 7:06 PM
an image

गढ़पुरा. गढ़पुरा में मेडिकल टीम के द्वारा गुरुवार को दवा एजेंसी पर छापेमारी किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा से सटे जयमंगला ड्रग्स में पहुंचकर मेडिकल टीम ने जांच किया. मेडिकल टीम में औषधि निरीक्षक नारायण चौधरी, मो असगर अली, छैइफूल अहमद, रवि प्रकाश एवं उज्ज्वल प्रसाद रंजन शामिल थे. मेडिकल टीम ने बताया कि जयमंगला ड्रग्स में अवैध दवा बेचने का शिकायत मिला था. इसी जाँच में हमलोग यहां पहुंचे एवं दो सैंपल जांच के लिए लिया गया. वहीं क्रय पंजी और दवा बिक्री से संबंधित रसीद भी मांगा गया. इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को कहा कि क्रय- बिक्रय नियमानुसार फ्रिज बाली दवा फ्रिज में रखने समेत विभिन्न हिदायत दी गयी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि बिना लाइसेंस नवीनीकरण के कोई दुकान संचालित पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि बिना फार्मासिस्ट के चल रही दवा दुकानों को सख्त चेतावनी दी गई है. मेडिकल टीम के द्वारा जांच की खबर फैलते ही बाजार में अन्य मेडिकल स्टोरों के शटर बंद हो गए और दुकानदारों में खलबली मच गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version