बियाडा क्षेत्र में सड़क किनारे मिला अधेड़ शव, रोड जाम

बरौनी बियाडा क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.

By MANISH KUMAR | August 1, 2025 9:56 PM
an image

बीहट. बरौनी बियाडा क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान असुरारी वार्ड-7 निवासी करीब 56 वर्षीय विगन सिंह के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मृतक कल सुबह से ही घर से गायब थे. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था. थक हारकर इस बात की जानकारी बरौनी थाना को भी दिया गया था. उसके बाद से पुलिस भी लगातार खोज कर रही थी. शुक्रवार की सुबह एक प्राइवेट कंपनी की चाहरदीवारी के समीप सड़क किनारे संदिग्धावस्था में उनका शव पड़े होने की जानकारी जब परिजनों व ग्रामीणों को मिली तो लोग घटनास्थल की और दौड़ पड़े. शव को देखते ही कई प्रकार की आशंका लोग व्यक्त करने लगे. वहीं बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, एसआइ पप्पु सिंह,एसआइ बालकृष्ण अत्रि, प्रशिक्षु एसआइ आलोक कुमार, एएसआइ सुभाष कुमार भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर-2 डीएसपी पंकज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहां मौजूद वार्ड पार्षद अशोक सिंह ने भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को काफी समझा-बुझाया. उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इधर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने इस घटना के विरोध और मुआवजे के तौर पर दस लाख देने की मांग को लेकर असुरारी हाई स्कूल के समीप अवध-तिरहुत रोड को जाम कर दिया. परिजनों ने बताया कि कंपनी में गार्ड का काम काम करते थे लेकिन किस कंपनी में थे न तो परिजन बता पा रहे थे और ना ही इस संबंध में पुलिस के पास कोई जानकारी थी. वहीं बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, जदयू प्रखंड अधयक्ष शंभू कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नवल किशोर सिंह ने डीएसपी से मिले और उचित कार्रवाई की मांग की. बहरहाल मौत कैसे हुई, यह हत्या है या कुछ और इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है. वहीं इस घटना को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. समाचार प्रेषण तक करीब पांच घंटे से अवध-तिरहुत रोड पर जाम लगा हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version