सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, सड़क जाम

मुफसिल थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

By AMLESH PRASAD | May 26, 2025 9:29 PM
an image

बेगूसराय. मुफसिल थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस संबंध में परिजनों ने कहा कि बेतरतीब ढंग से वाहन का परिचालन किया जाता है. परिजनों ने सरकारी मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर दिया. इस संबंध में बताया जाता है कि मृतक परिवार में एक ही कमाऊ सदस्य था. मृतक घर से बेगूसराय अपने मोटरसाइकिल से आ रहा था. मृतक की पहचान पुर्नवास निवासी लगभग 55 वर्षीय जगदीश मालाकार के रूप में हुई है. परिजनों का कहना था कि इस रोड में बेदर्दी ढंग से ट्रैक्टर चलता है. प्रशासन को इस पर रोक लगाने की जरूरत है. रोड जाम की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. गारा गांव से लापता बच्चे को सिमरिया गंगा तट से पुलिस ने किया बरामद भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गारा गांव से लापता हुए चार बच्चे को सिमरिया गंगा तट से पुलिस ने बरामद कर सभी बच्चे के परिजनों को सुपुर्द किया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि रविवार को रात्रि नौ बजे सूचना मिली कि गारा गांव से एक साथ चार बच्चे लापता हो गये. इसके थाने में सनहा दर्ज करते हुए खोजबीन शुरू किया गया, तो सभी बच्चे को सकुशल सिमरिया गंगा तट से सोमवार को सुबह में बरामद कर सभी के परिजनों को थाने में बुला कर सुपुर्द कर दिया गया. बच्चे बरामदगी के बाद अपने अपने बच्चे को पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी. तीन वारंटी गिरफ्तार चेरियाबरियारपुर. थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना कांड सं 327/22 के वारंटी रामपुर घाट वार्ड संख्या 12 निवासी स्व रामचंद्र महतो के पुत्र रामनंद महतो उर्फ राम महतो एवं दीपक कुमार तथा आकोपुर वार्ड तीन निवासी भोला मिश्र के पुत्र सोनू कुमार की गिरफ्तारी हुई है. तीनों वारंटियों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है़

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version