मंत्री ने खेल सामग्री का वितरण कर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या-32 स्थित तेल शोधक विद्यालय बीहट के खेल मैदान में खिलाड़ियों के बीच बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता,नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, जिला खेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील सिंह,श्याम नंदन सिंह पन्नालाल ने खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया.

By MANISH KUMAR | July 23, 2025 9:50 PM
feature

बीहट. नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या-32 स्थित तेल शोधक विद्यालय बीहट के खेल मैदान में खिलाड़ियों के बीच बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता,नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, जिला खेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील सिंह,श्याम नंदन सिंह पन्नालाल ने खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया.इस मौके पल क्रिकेट और फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच बैट,बॉल,विकेट,फुटबॉल वितरण का खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया.बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा पूरे बिहार का भ्रमण करने के बाद ऐसा प्रतीत हुआ कि बेगूसराय की मिट्टी में खेल क्षेत्र में कोई सानी नहीं है.यहां के खिलाड़ी हर विधा में अपना जौहर दिखा रहे हैं इसके साथ नौकरी भी पा रहे हैं.नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार के सौजन्य खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध करवाया गया. ऋषिकेश कुमार ने बताया कि नगर में विभिन्न योजनाओं का कार्य तो होता ही रहता है किंतु समाज को बेहतर दिशा देने में कला,साहित्य और खेल का अहम योगदान होता है.खिलाड़ियों के हौसला बढ़ाने में हम जनप्रतिनिधि को आगे बढ़ चढ़ कर हिसा लेना चाहिए.इस अवसर पर सौरव कुमार,अमर कुमार, प्रतीक भानु,अभिषेक कुमार बिट्टू,ऋषि,निशांत,गुलशन टनटन,सौरव रात्रा,पिंटू सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version