तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गंगाघाट के आसपास गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण हो रहा कटाव क्षेत्र का बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता, एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार एवं डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने स्थल निरीक्षण कर राहत बचाव कार्य का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि कटाव से बचाव का सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास कार्य किया जा रहा है. किसानों की सुविधा व्यवस्था के लिए सरकार ने एडवाइजरी भी जारी किया है. वहीं एसडीओ तेघड़ा ने कहा गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए तेघड़ा बोल्डर घाट आसपास क्षेत्र में गंगा के कटाव को रोकने के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया. इसके साथ ही चौबीस घंटा अनुमंडल प्रशासन अलर्ट मोड पर है. राहत बचाव कार्य को लेकर लगभग दो सौ कर्मी, तीन जेई, एई कैंप कर गंगा कटाव रोकने के लिए लगातार कार्य में लगे हुए हैं. गंगा नदी के आसपास रहने वाले लोग और किसान को सुरक्षित स्थान पर ले जाने निर्देश दिया गया है. अनुमंडल प्रशासन पूरे हालात पर नजर रख रही है. वरीय पदाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया जा रहा है. वहीं तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा गंगा कटाव को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट रहने और स्थिति पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया. बताते चलें कि गंगा नदी ने भयावह रूप ले रखा है और प्रतिदिन गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जो चिन्ता का विषय है. हलांकि अनुमंडल प्रशासन कटाव राहत कार्य कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें