एमओ ने किया कई जनवितरण दुकानों का निरीक्षण

निर्धारित समय के अंदर बायोमैट्रिक देने के बाद ही राशन दिया जाएगा.उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने पर तुरंत कारवाई की जाएगी.

By MANISH KUMAR | August 5, 2025 10:06 PM
an image

वीरपुर. निर्धारित समय के अंदर बायोमैट्रिक देने के बाद ही राशन दिया जाएगा.उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने पर तुरंत कारवाई की जाएगी.लाभुकों को किसी भी तरह की समस्याएं आने पर तुरंत शिकायत करें.ये बातें प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सोनाली सिंह ने मंगलवार को वीरपुर में कई जन वितरण प्रणाली की दुकानों के निरीक्षण के दौरान कही.उन्होंने इस दौरान उन्होंने कई लाभुकों के शिकायत को सुनी और तुरंत निष्पादन किया.जांच के दौरान उन्होंने खाद्यान्न वितरण मशीन, राशन गोदाम,व साफ-सफाई का भी गहन निरीक्षण किया.उन्होंने उपस्थित डीलरों के समक्ष कहा कि किसी भी स्थिति में लाभुकों के शिकायत आने पर जांच कर आवश्यक कारवाई की जाएगी.जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने बताया कि बायोमैट्रिक देने का समय लगभग 1 महीने दिया जाता है.इसके बावजूद कुछ उपभोक्ता बायोमैट्रिक नहीं दे पाते है. बायोमैट्रिक देने की जानकारी हम अपने स्तर से वार्ड-वार्ड जाकर देते है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version