बिहार में डिलीवरी के दौरान लापरवाही से मां-बेटे की मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम पर किया हंगामा

Bihar News: बेगूसराय के सृजन नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद मां और नवजात की मौत से हड़कंप मच गया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Abhinandan Pandey | June 10, 2025 1:40 PM
an image

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही ने दो जिंदगियां छीन लीं. नगर थाना क्षेत्र स्थित सृजन नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद मां और नवजात की मौत हो गई. मृतका की पहचान लोहिया नगर निवासी शिक्षिका दीपा राय के रूप में हुई है, जो कुमार गुलशन की पत्नी थीं.

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सोमवार दोपहर दीपा को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी फीस लेने के बावजूद दो घंटे तक इलाज शुरू नहीं किया गया. डॉक्टरों ने पहले कहा कि नार्मल डिलीवरी होगी, लेकिन बाद में ऑपरेशन की बात कह दी गई. ऑपरेशन के बाद नवजात की मौत हो गई.

परिजनों को बिना बताए दूसरे अस्पताल में कर दिया गया रेफर

इसके बाद स्थिति और बिगड़ती चली गई. परिजनों के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत नाजुक है और खून चढ़ाना पड़ेगा. परिवार के लोग ब्लड लाने गए, लेकिन इसी बीच दीपा को बिना बताए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि दीपा की मौत हो चुकी है.

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. तनाव बढ़ता देख अस्पताल के डॉक्टर फरार हो गए. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति काबू में आई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने बच्चे के शव को एक कार्टन में बंद करके रख दिया था, और बाद में मामला रफादफा करने के लिए पैसे लौटाने की बात करने लगे.

नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: अब बिहार में बजेगा सिनेमा का डंका! तीन भोजपुरी फिल्में तैयार, टी-सीरीज भी कर रही शूटिंग

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version