Begusarai News : गंगा स्नान के लिए जा रहे पुलिसकर्मी और उनकी मां की मौत, तीन घायल

साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 हीरा टोल जीरोमाइल के पास मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक और ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार मां-बेटे की मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 17, 2025 10:56 PM
feature

साहेबपुरकमाल.

साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 हीरा टोल जीरोमाइल के पास मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक और ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार मां-बेटे की मौत हो गयी. वहीं हादसे में बाइक सवार दो युवक सहित ऑटो पर सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान सुपौल जिले के बरैव निवासी 45 वर्षीय मनीष कुमार और उनकी 65 वर्षीय मां सरोज देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मनीष कुमार झारखंड पुलिस में पदस्थापित थे और छुट्टियों में अपने घर आये हुए थे. मंगलवार को वे अपनी मां, पत्नी नीतू कुमारी और दो पुत्रों किशन कुमार व शिवाज कुमार के साथ गंगा स्नान के लिए मुंगेर घाट जा रहे थे. बताया जाता है कि सभी परिजन मानसी स्टेशन से उतरकर ऑटो में सवार होकर घाट की ओर जा रहे थे, तभी हीरा टोल के पास तेज गति से आ रही एक कार ने सामने से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी और फिर ऑटो में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार एक युवक उछल कर कार की छत पर गिर गया, जबकि दूसरा सड़क पर जा गिरा. वहीं ऑटो पलट गया जिससे मनीष कुमार और उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को बेगूसराय रेफर किया गया. इलाज के दौरान मनीष कुमार और फिर कुछ देर बाद उनकी मां सरोज देवी की मौत हो गयी. घायल बाइक सवारों की पहचान खगड़िया जिले के भदास निवासी भूषण प्रसाद सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार और विलास सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. दोनों का इलाज बेगूसराय में चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को पकड़ लिया. चालक की पहचान खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के ओलापुर निवासी स्व. लक्ष्मीनारायण सिंह के पुत्र सम्पत्त कुमार के रूप में हुई है. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और वाहन को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है. यह हादसा क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को उजागर करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version