आकाश गंगा रंग चौपाल की संगीत कार्यशाला का शुभारंभ

आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा सात दिवसीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ चकिया स्थित कार्यालय परिसर में किया गया.

By MANISH KUMAR | July 20, 2025 9:50 PM
feature

बीहट. आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा सात दिवसीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ चकिया स्थित कार्यालय परिसर में किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ अध्यक्ष अमर ज्योति उर्फ बच्चू भाई एवं सचिव गणेश गौरव के द्वारा किया गया.इस अवसर पर प्रतिभागी बच्चों को अगले 7 दिनों तक संगीत के विशेष गुरु सिखाए जाएंगे, साथ ही इसकी प्रस्तुति भी की जाएगी.कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष अमर ज्योति ने कहा कि आकाश गंगा लगातार अलग-अलग विधाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन करती रही है. इस बार यह सात दिवसीय संगीत कार्यशाला का आयोजन विशेष रूप से किया जा रहा है, जिसमें संस्था के ही प्रतिभागी बच्चे संगीत का विशेष प्रशिक्षण लेंगे. उन्होंने कहा कि यह रविवार के प्रशिक्षण से इतर प्रशिक्षण होगा, जिसमें बच्चे संगीत को गहराई से जान पाएंगे. वहीं सचिव गणेश गौरव ने कहा कि कार्यशाला में खास करके समूह गीत और लोकगीतों को तैयार किया जाएगा, जिसकी प्रस्तुति की जाएगी। कार्यशाला संयोजक अंकित कुमार ने बताया कि कार्यशाला में कुल 20 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो खास गीतों को तैयार करेंगे. कहा कि कलाकार निखिल कुमार, अभिलाषा कुमारी, पल्लवी कुमारी, शिवम कुमार, नम्रता कुमारी, श्याम कुमार, लालो बिहारी, कुमकुम कुमारी, आरुषि, अविका, अयांश, महेश, अंकित, शिव सहित अन्य भाग ले रहे हैं। मौके एसोसिएशन के संयोजक डॉ कुन्दन कुमार, मनीष कुमार, रवि वर्मा, राधे कुमार, जितेंद्र कुमार शर्मा, सन्तोष कुमार, अंकित राज, दिनेश दिवाना, रूपेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version