नावकोठी में 16 जगहों पर मुसलमानों ने ईद-उल-अजहा की अदा की नमाज

त्याग और बलिदान का पर्व ईद उल अजहा हर्षोल्लास के वातावरण में मनायी गयी. प्रखंड क्षेत्र के कुल 16 स्थानों पर मुसलमानों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की.

By MANISH KUMAR | June 7, 2025 10:02 PM
an image

नावकोठी. त्याग और बलिदान का पर्व ईद उल अजहा हर्षोल्लास के वातावरण में मनायी गयी. प्रखंड क्षेत्र के कुल 16 स्थानों पर मुसलमानों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की.विष्णुपुर,सैदपुर, देवपुरा,रजाकपुर, हसनपुर बागर सहित विभिन्न मस्जिदों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. बूढे-बच्चे,जवान,विभिन्न रंगों के पोशाक पहने सिर पर टोपी लगाये सामुहिक नमाज में शामिल हुए. प्रशासनिक स्तर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया गया था.बीडीओ चिरंजीव पांडेय,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार,सीओ सूरज कुमार, सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार,अनील कुमार सिंह एवं प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल सुबह छह बजे से इलाके में घूम घूम कर शांति के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम गांवों में पर्व को संपन्न कराया. मुसलमानों ने नमाज में ईमान और अकीदत के साथ अल्लाह से मुल्क की तरक्की सलामती,भाईचारे,अमन वो शांति की दुआएं मांगी .नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को पर्व की मुबारकबाद दी.सक्षम एवं मालदार लोग अपने घरों में बकरे की कुर्बानी का रस्म अदायगी की.मौके पर मुखिया राष्ट्रपति कुमार,दिनेश यादव,अभिषेक कुमार पिंटु,अजय सहनी,मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन पोद्दार,रंजीत कुमार पमपम,मुकेश पासवान,सुरेन्द्र पासवान,उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान,जिप प्रतिनिधि डाॅ राजेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version