बेगूसराय. बरौनी स्थित ओल्ड ट्रांजिट कैंप में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का छठवां कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप एवं थल सैनिक कैंप के प्रथम चरण का शुभारंभ गरिमामय वातावरण में किया गया. यह प्रतिष्ठित प्रशिक्षण शिविर भागलपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आशीष खानवलकर के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है, जबकि कैंप कमांडेंट कर्नल अमित अहलावत एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष वर्मा ने उद्घाटन समारोह की अगुवाई की. गौरतलब हो कि कैंप के दूसरे दिन ब्रिगेडियर खानवलकर ने स्वयं कैंप स्थल का दौरा किया और संचालन व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया. कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर सम्मानित किया, जिसके बाद उन्होंने प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. मालूम हो कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैडेट्स को चार कंपनियों में विभाजित किया गया है, जहां उन्हें शारीरिक व्यायाम, अनुशासित ड्रिल, राइफल संचालन, सैन्य इतिहास की जानकारी, मेप रीडिंग, व्यक्तित्व विकास तथा आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जा रहा है. कैंप के आगामी दिनों में कैडेट्स खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं टेंट पिचिंग जैसी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर कैडेट्स को भारतीय सैन्य परंपराओं, जीवनशैली, त्याग एवं बलिदान की भावना से परिचित कराया जाएगा. आगामी 30 जुलाई को समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण यथा, यह दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 30 जुलाई को भव्य समापन समारोह के साथ समाप्त होगा, जिसमें विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को उनकी वरीयता के अनुसार सम्मानित किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें