पत्नी के अवैध संबंध को लेकर परेशान था पति
रामनंदन पासवान को गोली मारने का आरोप रिश्ते में लगनेवाले उसके भतीजे नुनु बाबू पासवान पर लगा है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, नुनु बाबू पासवान की पत्नी का रामनंदन पासवान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर नुनु बाबू पासवान काफी दिनों से परेशान था. दोनों के रिश्तों को लेकर घायल रामनंदन पासवान की पत्नी रुणा देवी ने बताया है कि ऐसी कोई बात दोनों के बीच नहीं थी, लेकिन नुनु बाबू पासवान को शक था कि उसकी पत्नी के साथ उसके चाचा रामनंदन पासवान का लव अफेयर चल रहा है. इसी शक में उसने चाचा को गोली मार दी है.
अपराधी प्रवृति का नुनुबाबू
अरुण देवी का कहना है कि नुनुबाबू अपराधी प्रवृति का शख्स है. नुनुबाबू पहले जेल भी जा चुका है. अरुण देवी ने बताया कि कल देर रात से ही नुनुबाबू उनके पति की तलाश में था. वो उसके पति को गाली दे रहा था. उसपर आरोप लगा रहा था. सुबह जैसे ही उसे मौका मिला उसने गोली मार दी. गोली लगने के बाद नुनुबाबू मौके से फरार हो गया. घायल रामनंदन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत स्थिर है. इस मामले में अब लाखो थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर