मंझौल के आरसीएस कॉलेज में नये प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण

रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल में नए प्रभारी प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने कार्यभार संभाल लिया.

By MANISH KUMAR | May 21, 2025 9:39 PM
an image

चेरियाबरियारपुर. रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल में नए प्रभारी प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र नेताओं ने पूर्व प्राचार्य को भावभीनी विदाई दी. साथ ही नए प्राचार्य का स्वागत किया. एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह और जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम अवधेश कुमार सिंह ने डॉ कमलेश कुमार को नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं छात्र संगठनों के नेताओं ने अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर तीनों प्राचार्यों का स्वागत किया. इस दौरान आरसीएस कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमृतांशु कुमार ने नए प्राचार्य के सामने कॉलेज की समस्याएं रखीं. मौके पर डॉक्टर कमलेश कुमार ने समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय प्रमुख कन्हैया कुमार ने कॉलेज में फैले भ्रष्टाचार और अराजकता की जानकारी दी. उन्होंने चहारदिवारी और जर्जर छात्रावास के जीर्णोद्धार की मांग की. कहा अब स्थाई प्रभारी प्राचार्य के आने से कॉलेज की व्यवस्था सुधरेगी. पिछले कुछ महीने से एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह के पास आरसीएस कॉलेज का अतिरिक्त प्रभार था. साथ ही बलिया अनुमंडल के नए डिग्री कॉलेज का भी जिम्मा उन्हें मिला था. इस कारण मंझौल कॉलेज की व्यवस्था बिगड़ गई थी. कॉलेज परिसर में गर्मी के बीच स्वच्छ पेयजल तक नहीं मिल पा रहा है. फ्रिज और आरओ मशीनें खराब पड़ी हैं. बाहर से पानी खरीदकर छात्रों को पिलाया जा रहा है. मौके पर विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ नेता अजीत चौधरी ने नए प्राचार्य को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर छात्र संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष आदर्श भारती, छात्र नेता शिवम वत्स, जिला सहसंयोजक रवि कुमार, कॉलेज अध्यक्ष धीरज कुमार, अमित सिंह गप्पू, विकास गौतम, एनएसयूआई के निशांत सिंह, राज गौतम, राजेश कुमार, अमित कुमार, राजेश नंदन, सुजीत कुमार समेत कई शिक्षक और छात्र नेता मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version