मांगों को लेकर अराजपत्रित कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा ने जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया.

By MANISH KUMAR | May 20, 2025 9:59 PM
an image

बेगूसराय. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा ने जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रर्दशन सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राम दास ठाकुर ने किया. सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि 2 मई 2025 को कर्मचारियों की समस्याओं के संदर्भ में जिला पदाधिकारी से शिष्टमंडलीय वार्ता के क्रम मे कर्मियों के समस्याओं के समाधान के बजाय अशोभनीय एवं अमर्यादित व्यवहार किया गया. इससे पूरे जिला के कर्मियों में आक्रोश एवं क्षोभ व्याप्त है. उन्होंने कहा कि राज्य महासंघ के निर्देश के आलोक राज्य के सभी जिला मुख्यालयों आज प्रतिरोध, प्रर्दशन के द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समस्याओं का सम्मानजनक निदान नहीं होने पर दिनांक 21 से 23 तक काला बिल्ला लगाकर बिरोध करेंगे. इसके वाबजूद समाधान नहीं होने की स्थिति में जिला कमिटी की बैठक कर आंदोलन को तीव्र करेगे. प्रर्दशन सभा को जिला मंत्री मोहन मुरारी , जिला उपाध्यक्ष शंकर मोची,सुनील कुमार, अनुराग कुमार सिकंदर कुमार रामानंद सागर राजीव कुमार, आसित कुमार, कमलेश कुमार, सुधीर गांधी ,मनोज कुमार, अरविन्द कुमार, मनीष कुमार,गंगा राम, अनिल कुमार, विजय ठाकुर, वीरेंद्र कुमार,विजय पासवान, मनोज कुमार, संजीव कुमार, शिवम कुमार, कुश कुमार, शशि भूषण सिंह मोहम्मद अब्दुल कलाम, वसुंधरा कुमारी, रेणु कुमारी सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version